प्रयागराज. कोरोना वायरस महामारी के बीच जेलों में संक्रमण से कैदियों को बचाने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति की सिफारिश पर अमल शुरू हो गया है. बीते दो-तीन दिनों में प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से 119 कैदी रिहा किए गए हैं.


नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि उच्च अधिकार प्राप्त समिति की संस्तुति पर विचाराधीन बंदी न्यायालय के आदेश से एवं सिद्धदोष बंदी शासन के आदेश से रिहा किए जा रहे हैं. पिछले दो-तीन दिनों में कुल 119 कैदी नैनी केंद्रीय जेल से रिहा किए गए.


उन्होंने बताया, “कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया अभी सप्ताह भर चलेगी. विचाराधीन बंदियों को 25 से 45 दिनों के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा रहा है. वहीं सिद्धदोष बंदियों को पेरोल पर 90 दिनों के लिए रिहा किया जा रहा है.”


यूपी में सामने आए 6725 नए केस
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 238 और लोगों की मौत हो गई है. इस अवधि में 6,725 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 238 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18588 तक पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें:


सीएम योगी आज करेंगे लखीमपुर खीरी का दौरा, कोविड कमांड सेंटर का लेंगे जायजा


Coronavirus In UP: सामने आए 6725 नए केस, 24 घंटे में 238 मरीजों की हुई मौत