नोएडा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज कुएं में एक बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामला थाना जारचा क्षेत्र के प्यावली गांव का है. यहां गांव के बाहर कुएं में नाबालिग बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि बच्ची ने पिता की डांट से नाराज होकर कथित तौर पर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.


पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात को थाना जारचा पुलिस को प्यावली गांव के पूर्व प्रधान कमल सिंह ने सूचना दी कि गांव के बाहर स्थित कुएं में एक शव पड़ा है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को कुएं से बाहर निकाल कर पहचान करवाया तो पता चला कि शव गांव की लड़की का है. यह लड़की प्यावली गांव के रहने वाले अनुराग नामक व्यक्ति की बेटी थी.



पिता की डांट से थी नाराज
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पिता के डांटने से नाराज होकर वह घर से चली गई थी. जिसके बाद कथित तौर पर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ेंः


हाथरस गैंगरेप मामलाः 17 दिन बाद एसआईटी आज सीएम को सौंप सकती है अपनी जांच रिपोर्ट

गोरखपुर में डबल मर्डर से सनसनी, बुजुर्ग महिला और नाबालिग की गला रेतकर हत्या