लखनऊ, एबीपी गंगा। हाथरस गैंगरेप मामले में आज अहम दिन है. करीब 17 दिन बाद आज विशेष जांच दल (एसआईटी) मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है. पीड़ित पिता और परिवार की महिला सदस्यों को पूरी उम्मीद है कि उनके परिवार को न्याय मिलेगा. एसआईटी रिपोर्ट को लेकर एबीपी ने पीड़ित परिवार से बात की.


मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी बाजरे की फसल को कटवा दिया जाए. दरअसल, हाथरस की घटना 14 सितम्बर को हुई थी. ऐसे में 1 महीने से ज्यादा वक्त हो गया है लेकिन अभी तक इस प्रकरण में परेशान होने के चलते ना तो खेत में पानी लग पाया और ना ही फसल कट पा रही है. ऐसे में पीड़ित पिता का कहना है कि अगर प्रशासन इजाजत दे दे तो वो अपनी फसल काट लें.


ये है मामला
गौरतलब है कि 14 सितंबर को दलित समाज की युवती मां के साथ खेतों में चारा काटने गई हुई थी. आरोप है कि इसी दौरान गांव के उच्च जाति के चार युवकों ने उसे खेत से उठा कर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद युवती को जान से मारने की कोशिश की गई. इसके लिए उसका गला घोंटा गया. गंभीर हालत में युवती को कई दिन बाद दिल्ली लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.



एसआईटी कर रही है जांच
इस मामले में पुलिस पर पहले से पक्षपात के आरोप लग रहे हैं. जिसके चलते परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की. परिवार की मांग को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के लिए विशेष दल का गठन किया. फिलहाल, इस जांच दल को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.


ये भी पढ़ेंः


गोरखपुर में डबल मर्डर से सनसनी, बुजुर्ग महिला और नाबालिग की गला रेतकर हत्या

कुंभ को लेकर टिप्पणी पर विवाद बढ़ा तो उदित राज ने दी सफाई, कहा- बहस को तैयार हूं, डॉ. आंबेडकर का दिया उदाहरण