पटना/दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी. सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 या 24 अक्टूबर को आरा के शाहाबाद से चुनावी रैली का शंखनाद कर सकते हैं. हालांकि ये रैली पहले 22 अक्टूबर को होनी थी. बीजेपी और जेडीयू साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.
नीतीश के साथ 12 साझा रैली कर सकते हैं मोदी
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी बिहार में जेडीयू चीफ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 12 साझा रैली कर सकते हैं. इतना ही नहीं बिहार बीजेपी की ओर से बीजेपी उम्मीदवारों के लिए पीएम मोदी की चार अतिरिक्त रैलियों की भी मांग की गई है. हालांकि अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को करना है.
अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे 20 से 25 रैलियां
पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 से 20 रैली, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 से 25 रैली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 से 20 और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 15 से 20 रैलियों को संबोधित करेंगी. जबकि सभी बड़े नेता छोटी छोटी नुक्कड़ सभाएं भी करेंगे, जो ज्यादातर शहरी इलाके में कई जाएंगी.
बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आरा से बिहार के विकास के लिए सवा लाख करोड़ पैकेज की घोषणा की थी.
बिहार चुनाव का कार्यक्रम
इस बार चुनाव तीन चरणों में होगा. पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 94 सीटों पर तीन नवंबर को डाले जाएंगे और तीसरे चरण में 78 सीटों पर सात नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजे दस नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
Twitter Down: यूजर्स नहीं देख पा रहे अपनी पोस्ट, कंपनी ने कहा- इंटर्नल सिस्टम में कुछ दिक्कत
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सहित मंत्रिपरिषद ने दिया संपत्ति का ब्योरा, PM मोदी की जायदाद बढ़ी, शाह को हुआ घाटा