Women's day 2023: राजस्थान में महिला दिवस पर कई बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला दिवस की बधाई देते हुए एक नए तरीके से उन्होंने महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए विधिवत तरीके से सब कुछ कह दिया है. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सभी बातों का जिक्र किया है. सीएम गहलोत द्वारा महिला दिवस पर इस तरह से बधाई देने को लेकर राजनीतिक जानकार चुनावी रणनीति बता रहे हैं. उनका कहना है कि ये सीएम का ये चुनाव के तहत दिया गया बधाई संदेश है. सीएम के इस संदेश के कई चुनावी अर्थ निकाले जा रहे हैं. 


इन योजनाओं का किया जिक्र 
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में महिलाओं को समान अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है. किसी भी देश का सर्वांगीण विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है. हमारी नारी शक्ति आज अपनी प्रतिभा के बल पर हर चुनौती का दृढ़ता से सामना कर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, अपने कौशल एवं जज्बे के दम पर वे देश-प्रदेश में अपना लोहा मनवा रही है. गहलोत ने कहा कि प्रदेश के कल्याण के लिए किये जा रहे अधिकांश निर्णयों के केंद्र में महिलाएं हैं."


इंदिरा महिला शक्ति योजना का दिया हवाला 
सीएम गहलोत ने यह भी बताया कि सरकार एक हजार करोड़ रूपये की लागत से इंदिरा महिला शक्ति योजना संचालित कर रही है. महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, बैक टू वर्क योजना शुरू की गई है. महिलाओं के माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उड़ान योजना चलाई जा रही है.


इस साल के बजट में महिला निधि के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को उपलब्ध कराये जाने वाले एक लाख रुपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिये जाने का प्रावधान भी किया गया है. महिला दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह से दिए गए बधाई संदेश को लोग चुनाव से जोड़कर कर देख रहे हैं. हालांकि, आज इस बात पर चर्चा कम है कि महिलाओं को कितना रोजगार मिला.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए शहीदों की वीरांगनाओं का अनादर कर रहे बीजेपी के कुछ नेता- CM गहलोत