Jaipur Weather Update News: मौसम का सितम जारी हो गया है. कोहरा बढ़ने से दिल्ली आ रही तमाम फ्लाइटें जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट हो रही है. आज दोपहर तक छह बड़ी प्लेनें डायवर्ट की जा चुकी हैं. एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कल तक ऐसी कोई स्थिति नहीं थी, लेकिन आज अचानक दिल्ली में कोहरा बढ़ने से देश और विदेश की कई फ्लाइट डायवर्ट की जा चुकी है.


शाम तक कई और फ्लाइटें डायवर्ट होकर यहां आ सकती हैं. जयपुर मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में जयपुर में कोहरा बढ़ेगा कई एयरपोर्ट पर इसका असर भी दिखाई देगा. 


इन छह फ्लाइटों को किया गया डायवर्ट
कोलकाता से दिल्ली जा रही फ्लाइट नंबर SG8264 जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दी गई है. फ्लाइट SG 088 थाईलैंड से दिल्ली आ रही थी, दुबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट नंबर  FZ441 को जयपुर में उतारा गया है. जर्मनी से दिल्ली के लिए जा रही फ्लाइट नंबर AI120 को जयपुर डायवर्ट किया गया है. वहीं त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही फ्लाइट नंबर SG9293 को और बैंगलोर से दिल्ली जा रहे फ्लाइट नंबर AKJ 1359 को जयपुर में डायवर्ट किया गया है. अभी तक इन छह फ्लाइटों को जयपुर में डायवर्ट किया गया है. जबकि, कल तक यहां कुछ ऐसा नहीं था. आज और अभी फ्लाइटें यहां डायवर्ट हो सकती है. हालांकि , जयपुर के मौसम में सुधार है.


नए साल पर बढ़ी भीड़ 
नए साल के अवसर पर राजस्थान से बाहर जाने वालों की भीड़ बढ़ गई है. एयरपोर्ट पर इसका दबाव भी देखा जा रहा है. वहीं जहां एक तरफ अन्य फ्लाइट डायवर्ट होकर यहां आ रही है ऐसे में राजस्थान एयरपोर्ट की भूमिका बड़ी हो गई है. जयपुर से हर दिन इस समय 55 से 60 फ्लाइटें उड़ान भर रही हैं. यहां की विजिबिलिटी अन्य एयरपोर्ट से बेहतर है. ट्रैफिक शेड्यूल से देखें तो कुल 120 फ्लाइट रन कर रही हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Crime News: सरकार बदलते ही एक्शन मोड में प्रशासन, चुरू में 3 शार्प शूटर गिरफ्तार, हथियार समेत धरे गए