Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने राजनीतिक बयानबाजी में भाषा के गिरते स्तर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भाषा का एक स्तर होना चाहिए. आलोचना का भी एक स्तर होना चाहिए. अगर आप आलोचना में गरिमा बनाकर नहीं रखेंगे तो लोकतंत्र को मजबूत नहीं कर पाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने साथ ही कहा कि वह सकारात्मक राजनीति करने आए हैं और उन्हें नकारात्मक पॉलिटिक्स नहीं करनी है. 


अर्जुन राम मेघवाल गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र बीकानेर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. वह दिल्ली से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से बीकानेर सड़क मार्ग से आए. वहीं, एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात की और बीजेपी की चुनावी रणनीति को लेकर भी बात की. मेघवाल ने कहा, '' भारतीय जनता पार्टी एक संगठनात्मक पार्टी है. पार्टी के लिए संकल्प पत्र बनाना हो, टिकट वितरण का काम हो, अलग-अलग टीमों के जरिए इस पर मंथन किया जाता है. जो पार्टी हित में होता है और जो देश के हित में होता है उसे पर निर्णय करते रहते हैं.''


मैं पॉजिटिव पॉलिटिक्स का आदमी- मेघवाल
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजनीति में इस्तेमाल हो रही भाषा को लेकर कहा, ''मैं खुद राजनीति शास्त्र का विद्यार्थी रहा हूं. विपक्ष में भी लोग अपना सार्वजनिक जीवन जीते हैं. सत्ता में रहने वाले भी अपना सार्वजनिक जीवन जीते हैं. कभी सत्ता वाले विपक्ष में आ जाते हैं तो कभी विपक्ष वाले सत्ता में आ जाते हैं लेकिन सार्वजनिक जीवन में भाषा का एक स्तर होना चाहिए. आलोचना का भी एक स्तर होना चाहिए. अगर आप आलोचना में गरिमा बनाकर नहीं रखेंगे तो लोकतंत्र को मजबूत नहीं कर पाएंगे. मैं भाषा के गिरते स्तर पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देता हूं. मैं पॉजिटिव पॉलिटिक्स का आदमी हूं. मुझे पॉजिटिव पॉलिटिक्स ही करनी है. मुझे नेगेटिव पॉलिटिक्स करनी ही नहीं है.''


ये भी पढ़ेंRajasthan News: पाकिस्तानी लड़की ने विक्रम को ऐसे फंसाया था जाल में, मोबाइल की जांच में हुआ बड़ा खुलासा