ISI Female Spy: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां अब विषकन्याओं के सहारे भारत की सामरिक जानकारी और सेना की जासूसी के लिए भोले भाले भारतीयों को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर हनीट्रैप कर खुफिया जानकारी जुटाने का एक और नापाक षड्यंत्र चला रहा है. बीकानेर के महाजन फायरिंग रेंज में पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक महिला एजेंट ने वेट कैंटीन पर काम करने वाले एक युवक को अपना शिकार बनाया. पकड़े गए युवक ने पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे किए हैं.


आईएसआई की पाक ऑपरेटिंग इंटेलिजेंस नेटवर्क की हैंडलर अनीता ने करीब 11 महीने पहले विक्रम से संपर्क किया था. उसके नाम के आगे ईस्ट कैंप महाजन लिखा देखा. उसका नंबर ट्रेस कर व्हाट्सएप कॉलिंग की. भारत का नंबर देख विक्रम ने कॉल रिसीव कर लिया. विक्रम ने अपने मोबाइल नंबर मिलने की बात पूछी तो महिला ने किसी रिटायर्ड सैन्य कर्मी का हवाला दिया. बताया कि वह जयपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ती है.


बातों ही बातों में अनीता ने विक्रम को इंप्रेस कर लिया. दोनों रोज व्हाट्सएप पर चैटिंग करने लगे. अनीता ने सैन्य राज उगलवाने के लिए कहा कि उसके दादा भी फौज में थे. वो भी फौज में भर्ती होना चाहती है. उसने विक्रम से रोज युद्ध अभ्यास सेना के मूवमेंट रेंज यूनिट के नाम किसी न किसी बहाने पूछती रहती थी. बातों का सिलसिला चलता रहा उसे पल भर देखने की चाहत विक्रम के दिल में हिलोरे लेने लगी. एक दिन हिम्मत करके वीडियो कॉलिंग पर आ गया.  बस फिर क्या था. अनीता ने भी उसे हुसन के जलवे दिखाने शुरू कर दिए. विक्रम के मोबाइल की तकनीकी जांच की तो करीब 3200 चेक मिली है. जिसमें अधिकतर वीडियो कॉलिंग है.


प्रेम जाल में फंसाकर जुटाती हैं खुफिया जानकारी


सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि पाकिस्तान की आईएसआई ने भारतीय सेना की खुफिया जानकारी हथियाना के लिए पाकिस्तान में वेश्यावृत्ति करने वाली और खूबसूरत दिखने वाली महिलाओं को शामिल किया गया है. इन महिलाओं को इस काम के लिए मोटी रकम दी जाती है. साथ ही इनका काम इतना होता है कि उन्हें जो नंबर दिए जाते हैं उस व्यक्ति से बात करके उसको अपने प्रेम जाल में फंसाना. इसके साथ ही व्यक्ति को प्रेम जाल में फंसाकर खुफिया जानकारी जुटाना होता है. 


इसके लिए पाकिस्तानी विषकन्या अपना नाम भारतीय हिंदू महिलाओं के नाम से बताती हैं. साथ ही भगवान और मंदिर के नाम का जिक्र करती हैं. जिसे भोले भाले भारतीय युवक उनके प्रेम प्यार में फंस जाते हैं. उनसे फिर राज उगलवाना शुरू करती हैं.


ऐसे जाता है आईएसआई के पास मोबाइल डाटा 


आमतौर पर अपने मोबाइल पर कई बार केबीसी को लेकर मैसेज आते हैं. यह मैसेज आम नहीं है. यह मैसेज बहुत ही खतरनाक है. इसका खुलासा भी हुआ है. इसको पीओआई हैंडलर ने विक्रम के नंबर बॉर्डर एरिया के किसी व्यक्ति के मोबाइल की डाटा से निकले थे. उसके मोबाइल में विक्रम ईस्ट कैंप महाजन लिखा था. दरअसल इसी पिछले काफी समय से भारतीय लोगों को संदिग्ध भारतीय नंबरों पर केबीसी की लॉटरी निकलने का फर्जी वीडियो मैसेज भेज रहा है.


कई लोग उसे मैसेज को खोलकर देखते हैं. केबीसी खेलने का प्रयास करते हैं. तो उनका मोबाइल डाटा आईएसआई के पास चला जाता है. फिर उसकी फोन बुक को कंगाल कर सेवा की वर्दी वाले छावनी और उसके आसपास रहने वाले लोगों के नंबर तलाशे जाते हैं. फिर उसे व्यक्ति की फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर उस व्यक्ति की पूरी जानकारी जुटाकर उसके बाद उस शख्स को महिला हैंडलर को सौंप दिया जाता है. महाजन रेंज में जासूसी का यह मामला सामने आने के बाद रेंज के चारों कैंप और सैनिक छावनी में चलने वाली प्राइवेट कैंटिनो की छानबीन की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: Deeg News: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से शख्स की मौत, अब क्लिनिक पर हुआ ये एक्शन