Rajasthan Udaipur Women Protest: उदयपुर शहर के समीप नाई थाना पर देर रात बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ ने प्रदर्शन किया. इस दौरान नाराज महिला प्रदर्शनकारियों ने थाने में ताला लगा दिया. इससे थाने में तैनाता पुलिस जाब्ता अंदर ही रह गया. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.


मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनकी मांगे सुनी. यहां महिलाओं ने देर रात तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की.बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद महिलाएं अपने घर लौग गई.






डीएसपी के आश्वासन पर खत्म किया प्रदर्शन
ये पूरा मामला उदयपुर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर नाई गांव से जुड़ा हुआ है. इसी गांव की महिलाएं रात को एकत्र होकर थाने पहुंचीं. थाने के सामने एक साथ बड़ी संख्या में भीड़ को देख पुलिसकर्मी बाहर आए. महिलाओं ने थाने को घेर लिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से बातचीत की, इस दौरान महिलाओं की पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई.


इससे महिलाएं नाराज हो गईं और थाने पर चढ़कर ताला लगा दिया. इससी सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मौके पर डीएसपी स्तर के अधिकारी पहुंचे और फिर महिलाओं से बात की. डीएसपी ने महिलाओं की समस्याओं को पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाएं शांत हो गई और प्रदर्शन समाप्त कर वापस लौट गईं.


प्रदर्शन की क्या है वजह?
दरअसल, नाई गांव में पिछले कई महीनों से चोरी की वारदातें हो रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि करीब 2 माह में पहले गांव में एक चोरी हुई थी. इस चोरी के आरोपी पुलिस की लापरवाही के चलते अब तक नहीं पकड़े गए हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस घटना से पहले और बाद में भी चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. 


पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप
ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिस की रवैये से नाराज होकर थाने के गेट पर ताला लगाने की कोशिश की गई. ग्रामीणों का आरोप है कि चोरी जैसी वारदातों के बावजूद पुलिस गश्त नहीं करती है, जिससे क्षेत्र में चोरी करने वाले गिरोहों का आतंक बढ़ गया है. थानाधिकारी नरपत सिंह ने कहा कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: NEET UG 2024: NTA ने जारी किया नीट यूजी परीक्षा का शेड्यूल, किन बातों का रखें ध्यान, यहां जानें पूरी डीटेल्स