Ravindra Singh Bhati Security: राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की सरकार ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार धमकियों मिल रही थीं.


इसको लेकर मारवाड़ राजपूत महासभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खंगठा के नेतृत्व में लोगों ने रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया. उसके बाद राजस्थान सरकार ने निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया. उन्हें दो PSO देने का फैसला किया गया है.


रविंद्र सिंह भाटी को किसने दी धमकी?


रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. उसके बाद रोहित गोदारा ने बयान जारी करके कहा था कि ना तो हमारे द्वारा रविंद्र सिंह भाटी को धमकी दी गई है, और ना ही इस मामले से हमारा कोई लेना-देना है. हालांकि बाड़मेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर गोदारा के नाम से धमकी देने वाले बालोतरा के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.


बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों की वजह से बाड़मेर जोधपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में राजपूत समाज की ओर से भाटी की सुरक्षा देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिए जा रहे थे.


ज्ञापन में की गई मांग


ज्ञापन में बताया गया था कि करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को धमकी मिलने के बावजूद सुरक्षा नहीं देने पर उनकी हत्या कर दी गई थी. इसलिए भाटी को सुरक्षा प्रदान की जाए. अब सरकार ने गृह विभाग से उच्च स्तर पर भाटी को सुरक्षा देने को लेकर समीक्षा करने के बाद विधायक भाटी को दो PSO देना तय किया गया है.
  
राजस्थान चुनाव के दौरान बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट हॉट सीट बनी रही. इस सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और सांसद कैलाश चौधरी को प्रत्याशी बनाया था.


वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले उम्मेदाराम बेनीवाल को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया. इन दोनों के सामने बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव में ताल ठोक कर मामला रोचक बना दिया. 


कोटा में सुसाइड नोट लिखकर लापता हुई छात्रा लुधियाना में मिली, चंबल नदी से वृंदावन तक खाक छानती रही पुलिस