Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर जो पर्यटन क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध है. यहां गर्मियों को छोड़कर हर मौसम में पर्यटकों की भरमार रहती है. अब मानसून आ गया है और इस मौसम में उदयपुर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. इसलिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या रात में व्यवस्था को लेकर है यानी यहां नाईट टूरिज्म नहीं है, लेकिन अब उसकी समस्या लगभग समाप्त होने वाली है. क्योंकि रात 12 बजे तक बाजार खोलने की सहमति बन गई है. सबसे पहले उदयपुर के सबसे बड़े फूड बाजार को खोलने की तैयारी चल रही है. 


क्यों जरूरी है उदयपुर में नाइट टूरिज्म?


उदयपुर में दिल्ली, मुम्बई, मध् यप्रदेश और गुजरात से ज्यादा पर्यटक आते हैं. टूरिस्ट दूर से सफर करते हुए अगर उदयपुर में 10 बजे बाद पहुंचते हैं, तो उन्हें किसी भी प्रकार का फूड नहीं मिल पाता है क्योंकि उदयपुर में रात 10 बजे ही बाजार बंद हो जाता है.


ऐसे में भटकते रहते हैं. खाना उन्हीं को मिल पाता है जिन्होंने पहले से किसी होटल में बुकिंग की हुई हो और वहां रेस्टोरेंट सुविधा उपलब्ध हो. यह नहीं होने और पर्यटकों को हाईवे की तरफ रुख करना पड़ता है. इसी समस्या का निदान करने के लिए उदयपुर में नाईट टूरिस्म की ज्यादा जरूरत है. 


ये हैं उदयपुर के मुख्य बाजार


उदयपुर में फूड मार्केट और टूरिस्ट प्लेस की बात करें तो यहां सबसे बड़ा फूड मार्केट सुखड़िया सर्कल है. वहीं पर्यटन की दृष्टि से देखे तो रात में ओल्ड सिटी यानी पिछोला झील के आस-पास पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. यहीं पर बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट है. लोगों का कहना है कि इन्हीं दो जगह पर भी शुरुआत हो जाए निगह बाजार की तो पर्यटकों को बड़ा फायदा होगा.


जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भी हाल ही अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें शुरुआत में सुखड़िया सर्कल को 12 बजे तक खोलने पर सहमति जताई है. कलेक्टर मीणा ने नगर निगम आयुक्त को नाईट टूरिज्म को लेकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं.


इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गहलोत सरकार पर वसुंधरा राजे का बड़ा हमला, कहा- 'राजस्थान के लोग अब दिन...'