Rajasthan Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर पहुंच गए हैं. अध्यक्ष जेपी नड्डा का हेलीपैड पर स्वागत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ एवं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पहुंचे. हेलीपैड पर वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया आपस में बातें करते हुए खुश नजर आए.


जेपी नड्डा हेलीपैड से सीधे बीजेपी के नवनिर्मित जिला कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिला बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले तक बीजेपी किराये पर अपने कार्यालय चलाती थी. जेपी नड्डा ने कहा कि आज दो कार्यालयों का उद्घाटन और एक कार्यालय का शिलान्यास किया है इसके साथ ही 15 कार्यालय राजस्थान में बीजेपी  को समर्पित हो गये है अगले 6 महीने में 5 कार्यालय और तैयार हो जायेंगे.



2014 के बाद से पार्टी कार्यालय पर दिया जोर


जेपी नड्डा ने कहा कि जब 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद नरेन्द्र मोदी बीजेपी कार्यालय में आये तो उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि क्या हम अभी भी अपना कार्यालय सरकारी भवनों में चलाएंगे. हमें सोचना चाहिए कि हमारा अपना कार्यालय होना चाहिये. उसके बाद अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उन्होंने योजना बनाई की देश में प्रत्येक जिले में बीजेपी का अपना कार्यालय होगा. उस समय 887 कार्यालय बनाने निर्णय किया. अब तक 500 से भी ज्यादा देश बार में बीजेपी के जिला कार्यालय और सभी प्रदेश में प्रदेश कार्यालय बन गए हैं.


 परिवारवाद को लेकर इन पार्टियों पर साधा निशाना


अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश की सभी राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सभी पार्टियों के लिए परिवार ही उनकी पार्टी बन गई. भारतीय जनता पार्टी अकेली पार्टी है जहां पार्टी ही परिवार है बाकी सभी पार्टियां परिवार की पार्टियां बन गईं कोई बचा नहीं. कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की पार्टी, फारूक अब्दुल्ला परिवार की पार्टी मुफ्ती मोहम्मद की बेटी महबूबा मुफ्ती की परिवार की पार्टी, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल परिवार की पार्टी, हरियाणा परिवार की पार्टी, उत्तर प्रदेश वहां भी समाजवादी पार्टी परिवार की पार्टी. बिहार में हमारी लड़ाई किससे आरजेडी से लालू यादव, तेजस्वी यादव वहां भी परिवार की पार्टी. कांग्रेस पार्टी भी अब मां बेटी बेटा की पार्टी बन गई है.


2014 से पहले जब भी कोई अंतरराष्ट्रीय नेता भारत के बारे में चर्चा करता था तो वह हमेशा यही कहता था इंडिया एंड पाकिस्तान, इंडिया एंड पाकिस्तान इस तरह से अंतर्राष्ट्रीय भाषा में हमारे बारे में संबोधन होता था 2014 के बाद अब जो चर्चा होती है तो इंडिया इंडिया ही होता है पाकिस्तान डाउन हो गया कोई चर्चा नहीं करता है पाकिस्तान की.


वर्ष 2014 से भारत को मिली एक अलग पहचान


वर्ष 2014 से पहले भारत को एक भ्रष्टाचारी देश के रूप में जाना जाता था, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की छवि विश्व स्तर पर मजबूत हुई है. आज अमेरिका और भारत के संबंध मजबूत हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि और जल जीवन मिशन सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं दी हैं मगर इन योजनाओं की सबसे पुअर स्थिति राजस्थान में भी देखी गई है.


राजस्थान आज देश में भ्रष्टाचार बलात्कार महिला अत्याचार जैसी घटनाओं में प्रथम नंबर पर आ चुका है. इसलिए सभी बीजेपी  कार्यकर्ता अवश्य है मानस बना लें कि कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव में हुंकार भरने का आह्वान कर दिया.