Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान के विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. चुनाव को लेकर राजस्थान की प्रमुख दोनों पार्टियों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनावी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी प्रदेश में मोदी कार्ड खेल रही. केंद्र की मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को घर - घर पहुंचाने की कोशिश कर रही है. आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भरतपुर पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया.


उसके बाद नदबई की कृषि उपज मंडी में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मंच से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी यही कहा कि जबसे देश आजाद हुआ है कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्रियों ने मिलकर उतने काम नहीं किए जितने काम प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 वर्ष के शासन किए हैं.


'बीजेपी की योजना को गहलोत सरकार ने किया बंद' 


पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए चुनाव लड़ती हैं लेकिन हम चुनाव के साथ -साथ लोगों का दिल भी जीतने के लिए चुनाव मैदान में उतरते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि हमारी बीजेपी सरकार ने देश में पहली बार भामाशाह योजना शुरू की थी और महिला को घर का मुखिया बनाया था हमारी उस योजना को गहलोत सरकार ने बंद कर दिया.


गरीबों का भामाशाह के तहत इलाज होता था उसका नाम बदल कर चिरंजीवी योजना कर दिया गया है जिसमें 25 लाख तक का मुफ्त इलाज की घोषणा की लेकिन 2021 से लेकर अब तक औसतन 11 हजार रूपये भी एक मरीज पर खर्च नहीं किये गए हैं. वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ईआरसीपी योजना को अटकाने का भी आरोप लगाया. वसुंधरा राजे ने कहा कि नदबई विधानसभा क्षेत्र के लोग आतंक के साये में जी रहे हैं.


राज्य में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप


सरकार के गनमैन जाकर लोगों की पिटाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर करना है तो पैसे दो,नदबई में नौकरी करनी है तो पैसा चाहिए, कदम-कदम पर भ्रष्टाचार फैला है. उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध खनन के चलते संत विजय दास को आत्मदाह करना पड़ा. अब राजस्थान के लोग दिन गिन रहे हैं कि कब इस सरकार से छुटकारा मिले.


राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी नदबई पहुंचे और उन्होंने जनसभा में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक करने की छवि बनाई है. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में किसानों का कर्ज माफ़ करने की घोषणा के बाद किसानों के साथ धोखा किया है. किरोड़ी लाल मीणा ने भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजनीति में परिवारवाद को लेकर भड़के जेपी नड्डा, कहा- मां, बेटी और बेटे की पार्टी है कांग्रेस