Udaipur Tourism News: झीलों की नगरी उदयपुर दुनिया में अपनी खूबसूरती के रूप में एक अलग पहचान रखता है. दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर का खिताब भी जीता हुआ है. यही नहीं इसके अलावा भी कई खिताब जीतता रहता है. यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं और हर साल यह पर्यटक लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डोमेस्टिक पर्यटक तो आते ही है, लेकिन विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं. ऐसे में वर्ष 2023 के आंकड़ों पर नजर डाले उदयपुर वैसे तो कई देशों से पर्यटक आते हैं, लेकिन टॉप टेन देश से यहां पर्यटक काफी आ रहे हैं.


उदयपुर में टॉप टेन देशों की बात करें तो यूके, अमेरिका, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, जापान और  स्विट्जरलैंड से ज्यादा पर्यटक आए रहे हैं. इन देशों से वर्ष 2023 में करीब 94 हजार पर्यटक उदयपुर में पहुंचे. कोरोना के पहले उदयपुर में सबसे ज्यादा फ्रांस से पर्यटक आते थे, लेकिन कोरोना के बाद पिछले दो साल से यहां अमेरिका के पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. फ्रांस से भी ज्यादा यहां पर्यटक आ रहे हैं. साल 2023 में अमेरिका से 24574 पर्यटक उदयपुर आए. वहीं फ्रांस से 14135 पर्यटक आए. इसमें तीसरे नंबर पर यूके से 13731 पर्यटक आए हैं. स्पेन से 1745, जर्मनी से 2725, ऑस्ट्रेलिया से 2842, इटली से 1726, कनाडा से 1510, 436 जापान और स्विट्जरलैंड से 608 पर्यटक उदयपुर आए हैं.

 

कल्चर और फेस्टिवल को पसंद करते हैं विदेशी मेहमान

 

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि कोरोना काल में विदेशी टूरिस्ट जो यहां पर थे और अपने देश नहीं जा पा रहे थे, उन्हें बेहतर सुविधा और प्रबंध से रखा. सुरक्षित उनके देश पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने भी विश्वास जताया और यहां आए. यहीं नहीं विदेशी मेहमान मेवाड़ के कल्चर और फेस्टिवल को काफी पसंद करते हैं. चौकाने वाली बात यहां है कि विदेशी टूरिस्ट वर्ष 2025 में होने वाले मेवाड़ फेस्टिवल के लिए अभी से जानकारी मांग रहे हैं. उनके कॉल आ रहे हैं. यहीं कारण है कि उदयपुर में विदेशी टूरिस्ट बढ़ रहे हैं.