Rajasthan News: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड (Dr Bhagwat Karad) ने  शुक्रवार (25 जनवरी) को कोटा में 'पीएम स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों और उनके परिवारों का सम्मान किया. इस कार्यक्रम में 17 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 18 करोड़ से अधिक का लोन वितरित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन में अनेक अभाव देखे हैं. वह गरीब का दर्द समझते हैं और उनके जीवन से अभाव दूर करना चाहते हैं.


वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड ने कहा कि पिछले 10 साल में समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि हर गरीब व्यक्ति सशक्त बने और वह मुख्य धारा से जुड़ सके. वहीं ओम बिरला ने आगे कहा कि पीएम स्वनिधि योजना फुटपाथ और सड़क पर व्यापार और व्यवसाय करने वाले यानी समाज के पिछड़े वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई योजना है. हम इन लोगों को सूदखोरों के चंगुल से बचाना चाहते हैं. इसके लिए प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर के घर और दुकान पर दस्तक देकर उसे पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित किया जाएगा.


10 साल में 24 करोड़ लोग गरीबी रेखा से आए बाहर


ओम बिरला ने कहा कि पहले रोजगार के लिए वह मोटे ब्याज पर पैसे लेते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब उनके 10, 20 और 50 हजार रुपये के लिए ब्याज मुक्त लोन की व्यवस्था की है. इससे स्ट्रीट वेंडर अब ब्याज लेने वालों के शोषण से बचेंगे. कोटा में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड ने कहा कि पिछले 10 साल में समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक योजनाएं प्रारंभ की है. नीति आयोग की एक सप्ताह पहले आई रिपोर्ट के अनुसार 2014 से 2024 के बीच 24 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विजन के कारण हुआ है.


शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने क्या कहा?


देश अब 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. यह लक्ष्य तब ही पूरा होगा जब हम हर वंचित को सशक्त कर पाएंगे. वहीं राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए आज अनेक योजनाएं हैं, जिनसे उनकी आय बढ़ी है. इससे उनके परिवारों का जीवन भी बेहतर बना है. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना वंचित वर्ग के आर्थिक सशक्तिकरण की बड़ी पहल है.