Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में प्री मानसून की तेज बारिश हो रही है. इस बीच उदयपुर में मंगलवार शाम को दर्दनाक मार्मिक घटना घटित हो गई. इसमें बारिश के पानी में फिसलने से तीन साल के मासूम की मौत हो गई. वह 5वीं मंजिल स्थित घर की बालकनी से 60 फीट नीचे जमीन पर आ गिरा. बदहवास स्थिति में परिजन बच्चे को हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन बच्चा पहले ही वह दम तोड़ चुका था. घटना उदयपुर के भूपालपुरा क्षेत्र के मिराज मल्हार अपार्टमेंट में हुई है.

बड़े भाई के साथ खेल रहा था गेंदशहर की सुखेर पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी है कि वह किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. जिसके बाद पुलिस ने तीन साल के मार्मिक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और उन्हें सुपुर्द कर दिया है. परिजनों से पूछने पर उन्होंने बताया कि तीन साल का मासूम अपने बड़े भाई के साथ खेल रहा था. उदयपुर में मंगलवार को प्री मानसून की बारी हुई थी जिससे घर की बालकनी गीली थी. गेंद पकड़ने के चक्कर मे मासूम भागा और पानी के कारण उसका पैर फिसल गया. जिससे वह सीधे नीचे गिर गया. बता दें कि बचाव के लिए बालकनी के ना ग्रिल लगी थी और ना ही कांच लगे हुए थे. मासूम के गिरते ही बड़ा भाई चिल्लाया. किचन में काम कर रही मासूम की मां शिल्पा और नानी बदहवास स्थिति में नीचे पहुंचे और हॉस्पिटल ले गए लेकिन मार्मिक जिंदगी की जंग हार चुका था.

Shobharani Kushwah: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली MLA शोभारानी कुशवाह पर बड़ी कार्रवाई, BJP ने पार्टी से निकाला

समर वैकेशन पर नानी के घर आया था मासुमपरिजनों ने बताया कि शहर के कपड़ा व्यवसायी शांतिलाल जैन ने अपनी बेटी की शादी नौ साल पहले आंध्र प्रदेश में की थी. जिसके बाद उनके दो संतान हुए. समय वेकेशन चलने के कारण कुछ दिन पहले ही बेटी और दोनों नाती उदयपुर आए थे.

Udaipur News: अब सरकारी राशन की दुकानों पर मिलेगी बैंकिंग की सुविधा, जानें- कैसे उठा सकेंगे लाभ?