MLA Shobharani Kushwah Expelled From BJP: बीजेपी (BJP) ने राजस्थान (Rajasthan) में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) में 'क्रॉस वोटिंग' करने वाली अपनी विधायक शोभारानी कुशवाह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति के सचिव ओम पाठक (Om Pathak) ने पत्र भेज कर विधायक शोभारानी कुशवाह को यह सूचना दी है. पत्र में शोभारानी कुशवाह से कहा गया है, "आपको तात्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है और पार्टी की ओर से दिए गए दूसरे दायित्व से भी मुक्त किया जाता है."


पत्र के अनुसार पार्टी के विधायक होने के नाते शोभारानी कुशवाह पर अनुशासन के उल्लंघन के लिए अलग से कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि 10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में शोभारानी कुशवाह ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में 'क्रॉस वोटिंग' की थी. बीजेपी ने उसी दिन शोभारानी कुशवाह को पार्टी से निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. विधायक शोभारानी कुशवाह को इसका जवाब 19 जून तक देना था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने मीडिया में एक बयान जारी कर पार्टी पर निशाना साधा था.


बसपा के पूर्व विधायक की पत्नी हैं शोभारानी कुशवाह


विधायक शोभारानी कुशवाह ने कहा कि पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में उनसे ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार को वोट करने के लिये कहा जो खुलेआम 'क्रॉस वोटिंग' की चर्चा कर रहे थे. दूसरी बार विधायक बनींशोभारानी कुशवाह, बसपा के पूर्व विधायक बी एल कुशवाह की पत्नी हैं. उनके पति को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दिसंबर 2016 में विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. 2017 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने शोभारानी कुशवाह को टिकट दिया और वह जीत गई थीं. इस जीत को उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में भी बरकरार रखा था.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: अजमेर डिस्कॉम राजस्थान के इन 3 जिलों में खोलेगा 4 नए उपखंड, वित्त विभाग से मिली परमिशन


Jaipuir News: अगले महीने जयपुर में बैठक करने जा रहा संघ, पैगंबर-ज्ञानवापी विवाद पर चर्चा हो सकती है चर्चा