Alwar Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले में ACB ने कार्रवाई करते हुए अलवर के दो CGST के अधिकारियों को 4 लाख की रिश्वत राशि लेकर जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा. दोनों अधिकारी भरतपुर के रीको इंड्रस्टीज एरिया में एक ऑइल मिल पर फर्जी स्टॉक बताकर ऑइल मिल मालिक से 10 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे. जिसका 4 लाख में सौदा हुआ.


ऑयल मिल के मालिक ने ACB को इसकी फोन द्वारा सूचना दी. एसीबी ने ऑयल मिल मालिक से किसी को भी बताने से मना किया और ACB ने उन्हें अलवर जाते समय गाड़ी रूकवाकर तलाशी ली जिसमे रिश्वत की राशि 4 लाख रुपये मिलने पर दोनों घूसखोर अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.


10 लाख रुपये की मांग रहे थे घूस
इस मामले में घूसखोर धनराज कुमावत CGST का सुपरिटेंडेंट हैं. वहीं दूसरे आरोपी विनय यादव CGST के इन्स्पेक्टर है. आज दोनों भरतपुर के रीको इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित एक ऑयल मिल पर पहुंचे और ऑयल मिल का स्टॉक चेक किया तब दोनों आरोपियों ने ऑयल मिल मालिक को बताया कि उन्होंने 9 करोड़ का फर्जी स्टॉक कर  रखा है. दोनों अधिकारी ऑयल मिल मालिक डरा धमका कर उससे 10 लाख की रिश्वत की मांग करने लगे और ऑयल मिल मालिक को गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे.


ऑयल मिल मालिक ने ऑयल मिल के कागज दोनों अधिकारियों को बताए. जिसके बाद 4 लाख रुपये में सौदा तय हुआ. ऑयल मिल के मालिक ने दोनों अधिकारियों को 4 लाख रुपये की रिश्वत दे दी साथ ही इसकी शिकायत भरतपुर ACB में भी कर दी. शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम मौके पर पहुंची और CGST के अधिकारियों की गाड़ी को रीको के CNG पंप पर रोक लिया और उसे चेक किया तो गाड़ी में 4 लाख रुपये रखे हुए थे जिस पर दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.


ACB ने दो CGST अधिकारियों को किया गिरफ्तार
एसीबी के एएसपी महेश मीणा ने बताया कि एसीबी भरतपुर को सूचना मिली थी और ऑयल मिल के मालिक ने बताया था कि CGST के कुछ अधिकारी आये हुए हैं. फर्जी स्टॉक बताकर अवैध वसूली करने का प्रयास कर रहे हैं फिर पता चला कि फर्जी स्टॉक बताकर 10 लाख की मांग कर रहे हैं. फिर इनका सौदा 4 लाख रुपये में हुआ और यह लोग 4 लाख लेकर जैसे ही अलवर के लिये निकले CGST के अधिकारियों को एसीबी ने उनको गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी की तलाशी में रिश्वत में ली गई 4 लाख की राशि को बरामद कर लिया है और कार्रवाई जारी है.


यह भी पढ़ें:


Bundi Crime News: पति ने गुस्से में बच्चों के सामने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से गला रेतकर की हत्या


Bundi News: रॉयल्टी नाका हटाने की मांग पर नेशनल हाइवे जाम करने वालों के खिलाफ बूंदी पुलिस का एक्शन, 39 के खिलाफ मामला दर्ज, 5 गिरफ्तार