Udaipur News Today: उदयपुर जिले के सलूंबर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इससे पुलिस प्रशासन भी सकते में है. यहां रात में पुलिस की वर्दी पहनकर गश्त करने वाला एक सफाई कर्मी निकला. वह सुबह थाने में सफाई करता था और रात को वर्दी पहनकर गश्त पर निकल जाता था. 


आरोपी की खोल तब खुल गई जब उसने एक वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात के बाद आरोपी का रहस्य पुलिस के सामने आ गया. हालांकि वारदात को अंजाम देने के बाद सफाई कर्मी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. 


पुलिस को मिली थी ये सूचना
दरअसल, हुआ यू कि सलूंबर पुलिस थाने का जाब्ता रात की गश्त कर रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर रात को रोजाना घूमता है और वह क्षेत्र का ही रहने वाला युवक है. पुलिस जाब्ता उसके घर पहुंचा तो देखा कि मौके पर ताला लगा हुआ था. 


पुलिस आंगन की तरफ गई तो वहां एक बाइक पड़ी हुई मिली. मौके पर मिली बाइक चोरी की थी, जिसकी पहले से ही थाने में में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने वहां पड़े एक बैग की तलाशी ली तो उसमें दो पुलिस की हुबहू वर्दी मिली. 


उसी थाने में सफाई कर्मी है आरोपी 
जांच के बाद पुलिस को पता चला कि यह घर भंवर लाल का है. पुलिस सामान को जब्त कर थाने पहुंची. इस मामले में पुलिस उस समय दंग रह गई जब उसे पता चला कि यह वही भंवर लाला है जो थाने में सुबह सफाई करने के लिए आता है. इसके बारे में जानकारी जुटाई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.


सोशल मीडिया पर वर्दी में कई रील
बाइक को थाने लेकर आए तो सामने आया की थाने के ही कांस्टेबल की बाइक है, जो कुछ दिनों पहले चोरी हो गई थी. आरोपी भंवरलाल ने बाइक को चोरी कर अपने घर के बाड़े में रखी थी. जब उसकी जानकारी निकाली गई और सोशल अकाउंट चेक किया तो सामने आया कि पुलिस की वर्दी में कई रील बना चुका है. 


पुलिस ने क्या कहा?
राजस्थान पुलिस का अकाउंट का नाम भी राजपुलिस रखा हुआ है. थाना अधिकारी मनीष ने बताया कि आरोपी पुलिस वर्दी पहनकर घूमता था और थाने में भी सफाई करता था. आरोपी की तलाश की जा रही है. इसके बाद मामले का खुलासा होगा.


ये भी पढ़ें: करोड़ों की लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों को मिलेगा सम्मान, तमिलनाडु में हुई थी वारदात