Sanchore News Today: राजस्थान के सांचौर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से लगातार तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. सांचौर पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने लगभग तीन किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.  


सांचौर जिले की झाब पुलिस और जिला स्पेशल पुलिस टीम ने पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 2 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ में एमडी (मेफ़ाड्रोन) और 675 ग्राम एमडी मिश्रण मादक पदार्थ बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


पुलिस के अनुसार सांचौर जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के निर्देशन में सांचौर जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सांचौर जिला पुलिस स्पेशल टीम और झाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थों के साथ दो लोगों को पकड़ा है.


सूचना मिलने पर पुलिस का बड़ा एक्शन
एसपी हरिशंकर ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम को मिली सूचना के आधार पर झाब थाना क्षेत्र के लियादरा के पास सदाराम बिश्नोई की ढाणी पर दबिश दी गई. जिसमें आरोपी बुद्धाराम और भंवरलाल को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों के पास से 2 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (मेफ़ाड्रोन) एमडी बरामद की गई. इसके अलावा 675 ग्राम अवैध मादक पदार्थ का मिश्रण जब्त किया गया है.


2.65 करोड़ है पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत 
पुलिस के मुताबिक, इसके अलावा मौके से डेढ़ लाख रुपये नकद जब्त किया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है. फिलहाल दो आरोपी बुद्धाराम और भंवरलाल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की और से बरामद की गई 2 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी की एनसीबी की गाइडलाइन के अनुसार कीमत 2.65 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.


पुलिस को बड़ा इनपुट मिलने की उम्मीद
फिलहाल बड़ी मात्रा में बरामद किए गए अवैध मादक पदार्थ में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है और इस कारोबार में शामिल चैन को खोजने में लगी है. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. आरोपियों से पुलिस को कारोबार के नेटवर्क के बारे में बड़ा इनपुट मिलने की आशंका है. एसपी हरिशंकर ने बताया कि बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई और खरीद फरोख्त के संबंध में कड़ी पूछताछ जारी है. 


(रिपोर्ट- हीरालाल भाटी)


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के लिए सचिन पायलट रायबरेली में करेंगे सभाएं, लेकिन अमेठी में नहीं, क्या यह है बड़ी वजह?