Rajasthan News:  देश में अभी 4जी सर्विस चल रही है और इस हाई स्पीड डेटा का लोग खुलकर उपयोग कर रहे हैं. अब देश में 5 जी भी लॉन्च हो चुकी है लेकिन अभी कुछ ही शहरों में है. 5जी सर्विस लोगों तक नहीं पहुंची उससे पहले फ्रॉड शुरू हो गए. 5जी सर्विस के नाम पर कई लोगों के बैंक अकाउंट खाली हो गए. हजारों रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो चुकी है. इससे बचने के लिए साइबर एक्सपर्ट भी अलर्ट डाल रहे है कि मोबाइल और आए मैसेज लिंक को ओपन ना करें नहीं तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं. राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले साइबर एक्सपर्ट श्याम चंदेल के पास ठगी के शिकार हुए युवकों की शिकायतें आई है. 


आखिर क्या है यह 5जी एक्टिवेशन लिंक एक्सपर्ट से जानें


साइबर एक्सपेट श्याम चंदेल ने बताया कि हाई स्पीड डेटा के लिए युवाओं में काफी उत्सुकता है और इसी कारण एक लिंक से ठगी का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि 5जी सर्विस के लॉन्च होते ही फ्रॉड लोगों को मैसेज कर रहे हैं. उसमें बता रहे हैं कि 5जी सर्विस का एक्टिवेशन करवाने पर जब भी आपके शहर में सर्विस चालू होगी प्राथमिकता आपको दी जाएगी. एक्टिवेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. इसी प्रकार से अलग-अलग फ्रॉड अलग-अलग लालच दे रहे हैं. जैसे ही लिंक पर क्लिक कर रहे हैं उनके खाते से राशि निकल रही है. ऐसा ही फ्रॉड 3 युवकों से होना सामने आया है जिसमें 22, 8 और 28 हजार रुपए ठगी हुई है. 


आखिर एक लिंक से कैसे बैंक खाते से निकल जाती है राशि


साइबर एक्सपर्ट चंदेल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ठग एक साथ कई लोगों को यह लिंक वाला मैसेज भेज रहे हैं. जैसे ही उपभोक्ता इस लिंक को खोल रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ राशि मांग रहे हैं जैसे 5-10 रुपए. यह राशि देने के लिए उपभोक्ता अपनी बैंक की डिटेल डाल रहे हैं.


जैसे लिंक ओपन कर बैंक की डिटेल डाल रहे हैं तो पूरी डिटेल ठगों के पास जा रही है. फिर उपभोक्ता अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को डाल रहे हैं तो वह भी ठगों के पास जा रहा है. अब इसी डिटेल का उपयोग करते हुए ठग अन्य जगह से हजारों रुपए की शॉपिंग कर रहे हैं.  एक्सपर्ट का कहना है कि 5जी के नाम पर हो रहे इस फ्रॉड से बचना है तो ऐसे लिंक को खोले नहीं. सबसे पहले यह जांच लें कि आपके शहर में 5जी सर्विस है ना नहीं.


इसे भी पढ़ें:


Bharatpur: भरतपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली रैली निकालकर किसानों का प्रदर्शन, 100 फीसदी फसल मुआवजा की मांग