Rajasthan News: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से सीबीआई (CBI) की पूछताछ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) डराने धमकाने की राजनीति कर रही है. बता दें कि आबकारी नीति (Excise Policy) मामले में मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है. जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) के दौरान गहलोत मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "देश बहुत खतरनाक मोड़ पर चल रहा है.


अकेले मनीष सिसोदिया ही नहीं बल्कि कई नेताओं पर ईडी (ED), इनकम टैक्स (Income Tax) और सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं. राजस्थान में सियासी संकट के समय होटल पर छापा पड़ा. हम होटल में ऊपर थे और नीचे छापा पड़ा. बीजेपी डराकर, धमकाकर राजनीति कर रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) बीजेपी की हरकतों को बंद करने के खिलाफ भी है."


सीएम ने भाई के घर पड़े छापे पर जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री गहलोत ने गृहनगर जोधपुर में भाई के घर हुई छापेमार कार्रवाई पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. गहलोत ने कहा कि धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के उद्योगपति नहीं होने पर भी छापा मारा गया. जोधपुर में घर छापा सिर्फ इसलिए मारा क्योंकि धर्मेंद्र सिंह मेरे भाई हैं.


गहलोत बोले-धर्म के नाम पर राजनीति कर रही BJP
गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. बीजेपी ने देश को धोखा देकर धर्म के नाम पर चुनाव जीता और आज भी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. उन्होंने बीजेपी की राजनीति को बहुत खतरनाक बताया. गहलोत ने कहा कि कुछ लोगों को धर्म के नाम पर हो रही सियासत अभी अच्छी लग सकती है लेकिन आने वाली पीढ़ियों के लिए नुकसानदेह है.


Rajasthan: सीएम गहलोत का आरोप- 'EC की विश्वसनीयता हो रही है खत्म, BJP के इशारों पर काम'