Congress Bank Accounts Freeze: लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर लगातार अलग-अलग मुद्दों पर विरोध कर रही है. साथ ही आरोप प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज उदयपुर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में उन्होंने चेतावनी भी दी. प्रदर्शन में उदयपुर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. दरअसल यह मामला इनकम टैक्स द्वारा कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के खातों को फ्रिज करने से जड़ा है जिसको लेकर विरोध किया गया है. 

 

आयकर विभाग के बाहर किया प्रदर्शन 

 

उदयपुर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उदयपुर के रेती स्टैंड स्थित आयकर भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष फतह सिंह ने बताया कि लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने और राजनीतिक प्रतिशोध के चलते कांग्रेस के बैक खाते फ्रिज किए गए हैं. जिला अध्यक्ष फतह सिंह ने कहा यदि जल्द ही कांग्रेस के फ्रिज खाते को नहीं खोले तो पूरे देश भर में आंदोलन किया जाएगा. 

 

'गुंडागर्दी कर हमारे नेताओं को शामिल कर रही बीजेपी'

उदयपुर कांग्रेस के देहात जिला अध्यक्ष खचरू लाल चौधरी ने कहा ''केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए भारतीय जनता पार्टी गुंडागर्दी पर उतर आई है. लगातार ईडी की कार्रवाईया की जा रही है और अब इनकम टैक्स का उपयोग करते हुए कांग्रेस के खाते फ्रीज करवाए गए. यही नहीं जबरन कांग्रेस के नेताओं को अपनी ओर शामिल किया जा रहा है. यह कांग्रेस मुक्त नहीं बीजेपी मुक्त की राह है. उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव अगर सही तरीके से करवाए जाएंगे तो देश की जनता भाजपा को हराएंगे.''