Kamal Nath News: लगातार तीन दिन से ये अटकलें तेज हैं कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों की मानें तो कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के लिए छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जगह ढूंढ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि हो सकता है कमलनाथ नहीं, केवल उनके बेटे नकुलनाथ ही बीजेपी में शामिल हों. 


एक तरफ कांग्रेस के सूत्र के दावा कर रहे हैं कि कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ की बीजेपी में जाने की संभावना बेहद कम है. वहीं, बीजेपी के सूत्रों की मानें तो कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी भी कर सकते हैं. 


नकुलनाथ के साथ और नेता भी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल
बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ और सांसद बेटे नकुलनाथ दोनों बीजेपी के संपर्क में हैं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए केवल नकुलनाथ बीजेपी जॉइन कर सकते हैं. नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा के कई अन्य नेताओं के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में यह तस्वीर साफ हो जाएगी.


करीबी विधायकों के साथ कमलनाथ की बैठक
सोमवार 19 फरवरी को कमलनाथ ने अपने आवास पर करीबी विधायकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कमलनाथ का रुख स्पष्ट हो जाएगा. वहीं, बैठक खत्म होने पर उनके समर्थक विधायकों ने दावा किया है कि न तो कमलनाथ और न ही सांसद बेटे नकुलनाथ कांग्रेस छोड़ कर कहीं जाने वाले हैं. दोनों ने अपना जीवन बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ने में निकाला है. ऐसे में वह उस पार्टी में कैसे जा सकते हैं?


यह भी पढ़ें: Kamal Nath: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच क्या आज चुप्पी तोड़ेंगे कमलनाथ? करीबी विधायकों के साथ बैठक