Alwar Cow Slaughter: राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल तिजारा के किशनगढ़बास थाना अंतर्गत रूंध गिदावाडा में खुले में गोमांस बेचने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत पर रेंज आईजी उमेश दत्ता अलवर पहुंचे और गांव जाकर मौका मुआयना किया जहां गोमांस मिले. इस मामले में आईजी ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर एसएचओ सहित थाने के सभी 38 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.


किशनगढ़बास थाना अंतर्गत रूंध और गिदावाड़ा के जंगलों में पिछले कई सालों से यह गोकशी की शिकायत मिल रही है. यहां मंडी रोजाना 12 से 3 बजे तक लगती है , इसमें कई युवा भी शामिल हैं जो बिना नम्बर की चोरी की मोटरसाइकिल पर आसपास के 50 गांवों तक होम डिलीवरी देते हैं.


मिली शिकायत के बाद रेंज आईजी उमेश चन्द्र दत्ता किशनगढ़बास पहुंचे और मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया जिसके बाद आईजी ने किशनगढ़बास एसएचओ सहित थाने के 38 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया और चार पुलिस कर्मी निलंबित किये गए.


इस पूरे मामले पर अब सियासत भी होने लगी है, प्रदेश में बीजेपी की सरकार पर निशाना साधते हुए मेवात विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामगढ़ विधायक जुबेर खान ने कहा कि इस मामले में सरकार को पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए. उन्होंने कहा बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है इनकी गोभक्ति दिखावे की है.


इस मामले में अलवर शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि पूरा क्षेत्र संवेदनशील है. यहां सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मामले में सोमवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सिवायचक जमीनों पर कब्जा कर रहने वालों द्वारा बिजली के कनेक्शन तक ले रखे थे जिन्हें काटा जाएगा और जो भी दोषी है उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.


(अलवर से जुगल गांधी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:


BJP में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने शिवाजी महाराज को किया याद, कहा- 'अन्याय के विरुद्ध संघर्ष में...'