Udaipur Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा अपने अपने थाना सर्कल में नाकाबंदियां की जा रही है. इस सख्ती में लगातार पुलिस कई अवैध वास्तु जब्त कर रही है. लेकिन उदयपुर पुलिस ने बड़ी और अनोखी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 


इसमें फेशियल क्रीम की डिब्बी में लाखों रुपए के सोने के बिस्किट छुपा रखे थे जिसे पुलिस ने जब्त किया और मामले में दो युवकों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है. 


यह हुई कार्रवाई


उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि जिलेभर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए नाकाबंदी की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस थाना खेरवाड़ा की टीम द्वारा लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए लगातार एवं सतत नाकाबंदी की जा रही थी. यह नाकाबंदी खेरवाड़ा थाना पुलिस द्वारा अपने सर्कल के क्षेत्र में रानी रोड पर की जा रही थी. 


दो व्यक्ति बैठे हुए थे गाड़ी में
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद इनोवा कार नम्बर गुजरात के अहमदाबाद से खेरवाड़ा की तरफ आ रही, जिसमे अवैध रूप से सोना ले जाया जा रहा है. 
मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ सतर्कता से नाकाबंदी शुरू की. कुछ समय बाद सूचना के अनुसार एक सफेद इनोवा कार खेरवाड़ा   की तरफ आती नजर आई. हाथ का इशारा देकर रूकवाकर चेक किया तो गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे हुए थे. 


कीमत करीबन 40 लाख रुपये होगी
पूछने पर उन्होंने अपना नाम खेरवाड़ा के ही रहने वाले मगन पटेल और राहुल पटेल बताया. दोनों पुलिस को देख हड़बड़ाने लगे. संदिग्ध लगने पर मौके डिटेन कर थाने लेकर गए. थाने में दोनों की तलाशी ली गई. उनके पास निविया क्रीम की डिब्बियां मिली जिन्हे खोला तो उसने सोने के बिस्किट निकले, जो छुपाकर ले जाएं थे. सोने दस्तावेज मांगे तो उनके पास नहीं थे. सोने के बिस्किट का तोल किया तो उनका वजन करीबन 542 ग्राम निकला, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए होगी. पुलिस ने सोने के बिस्किट को जब्त किया और दोनों युवक को डिटेन किया.


ये भी पढ़ें: मेवाड़-वागड़ पर नजर, उदयपुर में कब है राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत की चुनावी रैली?