Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं. वहीं उदयपुर संभाग की 4 लोकसभा सीटों की बात की जाए तो यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं. प्रथम चरण के निपटने के बाद पार्टियों का फोकस मेवाड़ -वागड़ की तरफ होने वाला है. ऐसे में कांग्रेस के स्प्रटार चारकों का दौरा प्रस्तावित हो गया है. उदयपुर में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा होने वाली है. यहां से मेवाड़ और वागड़ को साधेंगे. 


मेवाड़ और वागड़ के गठबंधन पर नजर

 

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सभा उदयपुर में होना प्रस्तावित है. यहां से मेवाड़ और वागड़ को साधेंगे. लेकिन मेवाड़ ने कांग्रेस को पर पाना चुनौती है. लोकसभा की 8 विधानसभा में 5 बीजेपी और 1 कांग्रेस, 2 भारत आदिवासी पार्टी के पास हैं.

 

वहीं राजसमंद और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट में सभी सीट बीजेपी के पास है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोटिंग प्रतिशत भी गिरा है. ऐसे मेवाड़ की इन तीन सीटों पर कांग्रेस को बड़ी चुनौती है. वहीं वागड़ में कांग्रेस पार्टी का पेंच फसा हैं. कांग्रेस पार्टी भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन कर चुकी है लेकिन पार्टी प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. यहां की असमंजस की स्थिति से भी निपटाना होगा.

 

यह है प्रस्तावित दौरे

कांग्रेस मीडिया प्रभारी संजीव राजपुरोहित ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 15 या 16 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित हैं. वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की 21 या 22 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित हैं. उनकी यहां सभाएं होगी. कार्यक्रम जल्द ही तय हो जाएगा, वैसे तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें कि अशोक गहलोत उदयपुर लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी ताराचंद मीणा की नामांकन सभा में आए थे.