Child Murder In Udaipur: राजस्थान के उदयपुर जिले के मावली थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बच्ची से कथित रेप कर उसकी हत्या करने तथा शव के 10 टुकड़े करने का मामला सामने आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली नौ साल की बच्ची के परिजनों ने 29 मार्च को उसकी गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.

खंडहर से बरामद हुआ बच्ची का क्षत-विक्षत शवउदयपुर के जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि शनिवार को नौ वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव घर से कुछ दूरी पर एक मकान के खंडहर से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि बच्ची की गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश कर रही थी.

पड़ोस में रहने वाले ने युवक ने दिया वारदात को अंजामशर्मा ने बताया कि जांच से पता चला कि बच्ची के घर के पड़ोस में रहने वाले कमलेश ने उसका अपहरण कर उससे कथित तौर पर रेप किया तथा निर्ममता से उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी कमलेश को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी ने बच्ची से कथित दुष्कर्म संभवत: अपने घर पर किया और बाद में उसकी हत्या कर दी.

तीन महीने पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात

उदयपुर में रेप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. जनवरी में भी उदयपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें  13 साल की एक बच्ची का अपहरण  करने के बाद 5 दिन तक 6 लोगों द्वारा गैंगरेप  किया गया. रेप पीड़िता राजसमन्द की रहने वाली थी और इस रेप की वारदात को  उदयपुर की एक धर्मशाला में अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामलें में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Congress में बड़ा फेरबदल, चुनाव से पहले संगठन में बड़ी संख्या में नियुक्ति, कई विधायकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी