Rajasthan Congress News: राजस्थन विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है. कई विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है तो कई नए चेहरों को भी कमाल मिली है. कहा जा रहा है कि इसे बहुत बड़े नजरिए से देखा जा रहा है. होने वाले चुनाव से पहले सभी जातियों को साधने के लिए संगठन में यह फेरबदल किए गए हैं. इसमें कई विधायक हैं और कई इसमें पार्टी के बड़े वफादार भी हैं. सचिन पायलट के सबसे खास विधायकों में से एक इंद्राज गुर्जर को भी प्रवक्ता बनाया गया है.


कांग्रेस सूत्रों की मानें तो इससे संगठन में बन रहे दबाव को कम करने की एक कोशिश कही जा रही है. अभी और भी बदलाव होने की बात कही जा रही है.


इन्हें दी गई जिम्मेदारी 
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज संगठन में कई नई नियुक्ति की है. आठ नए प्रवक्ता बनाए गए हैं. सात मीडिया पैनलिस्ट और तीन मीडिया संयोजक बनाए गए हैं. प्रवक्ता में विधायक अमित चाचण, विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक प्रशांत बैरवा, खानु खान भुदावली, महेंद्र गहलोत, पंकज मेहता, अजय कछवाहा आरआर तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है. सात मीडिया पैनलिस्ट के रूप में राजेंद्र आर्य, प्रतिष्ठा यादव, प्रदीप चतुर्वेदी, अनिल टाटिया, प्रतीक सिंह, किशोर शर्मा, भरत मेघवाल को नियुक्त किया गया है. पंकज शर्मा, सुभदेव सिंह चौहान और नितिन सारस्वत को मीडिया संयोजक बनाया गया है.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस ज़िम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मज़बूत करेंगे.


इंद्राज ने दिया धन्यवाद
विराटनगर से कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है. विधायक ने कहा कि इसके लिए आलाकमान और प्रदेश अध्यक्ष का बहुत-बहुत धन्यवाद.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Leader of Opposition: राजस्थान BJP विधायक दल का फैसला, राजेंद्र राठौड़ बने नेता प्रतिपक्ष, सतीश पूनियां को मिली नई जिम्मेदारी