Udaipur Murder Case: उदयपुर में इस साल 28 जून को हुए दर्जी कन्हैया लाल के नृशंस हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस घटना से आज भी कन्हैया लाल का परिवार सदमे में है. दरअसल कन्हैया लाल के बेटे यश ने कहा है कि मैं अपने पिता की हत्या के सदमे से उबर नहीं पा रहा है. साथ ही यश ने एक प्रतिज्ञा भी ली है. 


'नहीं पहनूंगा चप्पल'
यश ने कहा है, "मैंने प्रतिज्ञा की है कि जब तक दोषियों को फांसी नहीं दी जाती, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा. मैं घटना से उबर नहीं पाया हूं." बता दें कि कन्हैया लाल के दो बेटे हैं. इन दोनों बेटों को राजस्थान सरकार ने सरकारी नौकरी दी है. 


 






बना रैप सॉन्ग
अब हाल ही एक रियलिटी शो में कन्हैयालाल हत्याकांड पर एक सिंगर ने रैप सॉन्ग गाया है, जिसने अपने रैप में पूरी घटना के बारे में बताया है कि क्या-क्या हुआ. गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शो के प्रतिभागी epr ने शो में कन्हैयालाल हत्याकांड आतंकी घटना और कट्टरवाद से देश को बचाने की बात कर हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं को रैप म्यूजिक के साथ गाया. सॉन्ग का नाम है सर तन से जुदा.


28 जून को हुई थी हत्या
बता दें कि कन्हैया लाल ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी की प्रवक्ता का समर्थन किया था, जिसके बाद 28 जून को रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल की नृशंस हत्या कर दी. इसके बाद घटना का वीडियो भी जारी किया था. जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. 


ये भी पढ़ें


Udaipur News: कन्हैया लाल हत्याकांड पर सिंगर ने गाया रैप सॉन्ग, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


Barmer Crime News: बाड़मेर में दिलदहलाने वाली घटना, मामूली सी बात पर बुजुर्ग के नाक-कान काट ले गए बदमाश