Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां बाड़मेर जिले में करीब एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करते हुए उसके नाक और कान काट दिए. यही नहीं नाक और कान काटकर आरोपी अपने साथ ले गए. बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है.


पुलिस ने प्रथम दृष्टया बताया कि बुजुर्ग के बेटी की शादी तोड़ने को लेकर सामने वाले पक्ष ने रंजिश के चलते बुजुर्ग कान और नाक काट दिए. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना ने बाड़मेर जिले में सनसनी फैला दी है. 


ये है पूरा मामला
सेड़वा थाने के एएसआई अचलाराम ने बताया कि खून ज्यादा बहने के कारण बुजुर्ग के बयान नहीं ले पाए. बुजुर्ग के बेटे ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसआई अचलाराम ने बताया कि घटना बाड़मेर के सेड़वा थाने के तहत सोनड़ी गांव की है. जहां आदर्श सोनड़ी निवासी बुजुर्ग सुखराम विश्नोई पुत्र रणजीताराम देर रात को अपने घर जा रहा था. तभी बीच रास्ते मे अचानक बाइक ओर कारे आई और गाड़ियों में 10-12 बदमाशों ने बुजुर्ग पर धारदार हथियार, लाठी-डंडों से हमला कर दिया. 


सीधा पैर भी तोड़ा
वहीं हमले में बुजुर्ग अधमरा हुआ तो बदमाश बुजुर्ग के नाक व कान काट कर साथ ले गए, हमले में सीधा पैर भी तोड़ दिया. बुजुर्ग की चिल्लाहट से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जहां बुजुर्ग बेहोशी की हालत में खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे. लोगों ने बुजुर्ग को सेडवा अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर रेफर कर दिया गया. हालत गंभीर होने के चलते जोधपुर ले जाया गया जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है.


रिश्तेदारों पर आरोप
सेड़वा थाने के एएसआई अचलाराम ने बताया कि घटना के संबंध में प्रथम दृश्य सामने आया है कि पीड़ित सुखराम की बेटी की शादी पांच साल पहले गुडामालानी इलाके में हुई थी. लेकिन बाद में पारिवारिक विवाद के चलते शादी टूट गई. उसके बाद बुजुर्ग अपनी बेटी की शादी कहीं और करवा दी. रिश्ता टूटने से समाज की ओर से कई बार दबाव बनाया गया और समझाइश भी की गई, लेकिन पीड़ित सुखराम नहीं माना जिससे ससुराल वाले रिश्तेदारों में नाराजगी बढ़ गई. विवाद होने से स्थानीय ग्रामीण भी सुखराम के परिवार दुश्मनी करने लगे. इससे नाराज होकर पहले के रिश्तेदारों ने बदमाशों के साथ मिलकर सुखराम पर हमला करवा दिया. 


एक माह पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना
बाड़मेर जिले में नाक-कान काटने की घटना पहली नहीं है, इससे पहले भी एक महीने पहले 10 अगस्त को जिले के शिव थाना क्षेत्र के झापली गांव में 55 वर्षीय बुजुर्ग कमल सिंह की बदमाशो ने नाक काट दी थी. बुजुर्ग अपने घर से कुछ दूर खेत पर खड़ा था. इसी दौरान गाड़ी में सवार होकर आए कुछ लोगों ने बुजुर्ग की नाक काट दिया. पीड़ित ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी नामजद व्यक्ति के यहां हुई थी. 2 साल पहले दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी थी. इस वजह से दूसरी भतीजी की सगाई तोड़ दी गई थी. इस पर मेरी नाक काट दी गई. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: ACB ने घूस लेते अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को किया गिरफ्तार, बच्चों के पोषाहार में लेता था कमीशन


Rajasthan News: पुष्कर में मंत्री अशोक चांदना पर जूते फेंकने के मामले में पुलिस का एक्शन, पांच के खिलाफ केस दर्ज