Rajasthan News: उदयपुर (Udaipur) में 28 जून को टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या हो गई थी. गुरुवार को मामले को कन्हैया लाल की हत्या मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बयान दिया. उन्होंने इशारों-इशारों में आरोप लगाते हुए कहा कि "कुछ लोग प्रदेश को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता से अपील है कि वो शांत रहें. पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपील है कि देश के लोगों से शांति की अपील करें. यह पीएम का कर्तव्य है." 


पीएम को देश में शांति की अपील करनी चाहिए- सीएम
वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा, "देश जल रहा है, तनाव है, हिंसा है, प्रधानमंत्री को देश में शांति की अपील करनी चाहिए. उदयपुर में जघन्य अपराध हुआ था. कन्हैया लाल जी के परिवार के बच्चों को हम लोगों ने नौकरी दी." 


Phalodi News: फलोदी राजकीय अस्पताल में आई 1.5 करोड़ की सीटी स्कैन मशीन, नहीं मिल रही लगाने की जगह


आरोपी 12 जुलाई तक NIA की रिमांड में
बता दें कि उदयपुर में दो आरोपियों ने दुकान में घुसकर टेलर कन्हैया लाल की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था, वहीं आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर भेज दिया है.


Rajasthan News: राजस्थान से वैष्णो देवी का सफर हुआ और आसान, परिवहन निगम ने शुरू की नई बस सेवा, जानें डिटेल्स