Jaipur News: राजस्थान में वैष्णो देवी भक्तों के लिए एक बड़ा तोहफा सरकार द्वारा दिया गया है. यहां राजस्थान रोडवेज ने जयपुर से कटरा के बीच नई बस सेवा शुरू की है. यह बस सेवा बुधवार 6 जुलाई से शुरू की गई है. राजस्थान रोडवेज प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए यह बस सेवा शुरू की है. जो लोग कम पैसों में माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जाना चाहते हैं वह राजस्थान रोडवेज की बस का लाभ उठा सकते हैं. यह बस जयपुर से सुबह 6:17 बजे रवाना होगी जो अगले दिन तड़के 4:00 बजे कटरा पहुंचेगी. 


निर्धारित किया गया किराया
रोडवेज ने बस का किराया प्रति यात्री ₹1085 निर्धारित किया गया है. राजस्थान रोडवेज की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार जयपुर से रवाना होने के बाद यह बस दोपहर 1:15 पर दिल्ली पहुंचेगी. यहां से रवाना होकर शाम को 7:15 पर लुधियाना से और रात 10 बजे जालंधर पहुंचेगी. बस रात 3:00 बजे जम्मू और तड़के 4:00 बजे कटरा पहुंचेगी. बता दें कि इन बसों को शुरू करने का एक महत्वपूर्ण कारण यह भी सामने आ रहा है कि राजस्थान रोडवेज अपने तमाम प्रयास करने के बावजूद भी लगातार घाटे में चल रही है. इसके कारण आए दिन राजस्थान में रोडवेज कर्मी आंदोलन करते हुए नजर आते हैं.


Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में आज से होगी भारी से बहुत भारी बारिश, इन जिलों में होगा ज्यादा असर


दिल्ली सहित अन्य यात्रियों को भी मिलेगा फायदा


राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के निर्देशक संदीप वर्मा ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए जयपुर - कटरा बस सेवा शुरू की गई है. निश्चित रूप से इस सुविधा से श्रद्धालु सहित अन्य यात्रियों को फायदा मिलेगा. बस का किराया भी सहूलियत रखा गया है. बस वाया दिल्ली मार्ग से संचालित होने वाली इस बस सेवा का लाभ श्रद्धालुओं के अलावा जयपुर, दिल्ली, लुधियाना, जालंधर और जम्मू की यात्रा करने वाले अन्य यात्री को भी मिल सकेगा.


रोडवेज में हो रहा है यात्री सुविधाओं में इजाफा


राजस्थान रोडवेज के निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि राजस्थान रोडवेज बसों में अपने स्तर पर यात्रियों की सुविधाओं में लगातार इजाफा करने का प्रयास कर रही है. रोडवेज प्रबंधक लगातार उन मार्गों के अध्ययन में जुटा है जिनमें यात्रियों के लिए या तो बसों का अभाव है या फिर उन पर सीमित संख्या में गिनी चुनी बस चल रही है. रोडवेज का प्रयास है कि राजस्थान के यात्रियों को देशभर के प्रसिद्ध स्थलों व अन्य स्थलों के लिए ज्यादा से ज्यादा रोडवेज बस उपलब्ध करवाई जा सके ताकि यात्रियों को कम किराया फायदा मिल सके और रोडवेज की आय भी बढ़ सके.


Ajmer News: दहेज में 10 लाख नहीं देने पर पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश, 7 के खिलाफ केस दर्ज