Udapur News Today: झीलों की नगरी उदयपुर के झोली में दो बड़ी खुशखबरी आई है. दोनों ही पर्यटन से जुड़ी हुई है, जिसमें रिकॉर्ड टूटा है और एयरपोर्ट के लिए सुविधाएं बढ़ी है. रिकॉर्ड की बात करे तो फरवरी माह में इतने पर्यटक आए हैं, जिससे पिछले 15 साल का रिकॉर्ड टूटा है. वहीं उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट को निशुल्क 147 एकड़ जमीन आवंटित हुई है, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जमीन को लेकर अंतिम मुहर लगाई है. 


पर्यटन विभाग की तरफ से इस साल फरवरी के अकड़े जारी किए हैं, जिसमें 1 लाख 63 हजार 863 पर्यटक उदयपुर पहुंचे हैं. यह पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा है. इसमें भी बड़ी बात यह है कि 21563 तो विदेशी ही हैं. विदेशी पर्यटकों को यह संख्या कोरोना के बाद सबसे ज्यादा है. यानी की अब एक बार फिर उदयपुर विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो रहा है.

 

होली में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं उदयपुर 

 

मार्च और अप्रैल की बात करें तो दो बड़े इवेंट होने जा रहे हैं. मार्च में रंगों का त्यौहार होली आ रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं. मेवाड़ की स्पेशल होली सभी पर्यटकों को आकर्षित करती है. इसके साथ ही अप्रैल में गणगौर फेस्टिवल आने वाला हैं, जिसमें मेवाड़ की परंपरा के दर्शन होते है. इन दोनों फेस्टिवल में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

 

एयरपोर्ट को मिली जमीन

 

उदयपुर की 15 साल से चली आ रही मांग पूरी हो गई है. सीएम भजनलाल शर्मा ने अंतिम मुहर लगा दी है. इसमें उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट को 147 एकड़ जमीन निशुल्क आवंटित हुई है. इस जमीन से फायदे होने की बात की तो यहां बहुप्रतीक्षित पेरेलाला टैक्सी ट्रेक और  विमानों की पार्किंग के लिए एप्रन बन जाएंगे.

 

अभी एयरपोर्ट पर 11 बड़े और 22 छोटे विमानों की पार्किंग हो सकती है, लेकिन इस जमीन पर काम होने के बाद यह संख्या बढ़ जाएगी. यह कुल 66 विमान पार्क हो पाएंगे. बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट टर्मिनल की शिलान्यास किया था. इसका भी काम जल्द ही शुरू होने वाला है.