Mahashivratri 2024: राजस्थान के कोटा (Kota) में बिजली के करंट की चपेट में आने से शिवजी की बारात में कई बच्चे झुलस गए. इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर मंत्री हीरालाल नागर का बयान आया है. उन्होंने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि एक विशेष टीम बनाई गई है जो हर संभव उपचार उपलब्ध कराएगी. मंत्री नागर ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल भी जाना. 


हीरालाल नागर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''यह बहुत दुखद घटना है. दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं और वे 100 प्रतिशत जल गए हैं. हर संभव उपचार के लिए एक टीम का गठन किया गया है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस बात की जांच करें कि इस मामले में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई थी.''






अधिकांश बच्चों की उम्र 14 साल से कम


उधर, घटना को लेकर कोटा की एसपी अमृता दुहान ने कहा, ''यह बेहद दुखद घटना है. काली बस्ती के लोग अपनी कलश को लेकर जुटे थे, एक बच्चा 20-22 फुट की पाइप लेकर जा रहा था जो कि हाई टेंशन वायर से टकरा गया. बच्चे को बचाने की चक्कर में सभी बच्चे बिजली की चपेट में आ गए. हमारी प्राथमिकता इन बच्चों को उचित उपचार देना है. एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है जो 100 प्रतिशत जल गया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है और किसी के द्वारा कोई लापरवाही पाई गई तो यह रिपोर्ट में सामने आ जाएगी. घायलों में एक की उम्र 25 साल है जबकि अन्य की उम्र 14 वर्ष से कम है.'' 


बताया जा रहा है कि यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में हुई जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवजी की बारात निकाली जा रही थी. जहां से बारात गुजर रही थी वहां रास्ते में पानी फैला हुआ था. इस वजह से करंट तेजी से फैल गया. इस घटना में 14 बच्चे झुलस गए.