उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज स्पीड में कार ट्रक में जा घुसी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. कार में दंपत्ति और उनके तीन बच्चे सवार थे जिसमें से दंपत्ति की मौत हो गई और बच्चे गभीर रूप से घायल हो गए. इनका उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. हादसे के बाद सूचना पर पुलिस पहुंची. दंपत्ति के शवों को चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और बच्चों को उदयपुर रेफर किया था. 


दो बेटियां और एक बेटा आईसीयू में


दुर्घटना चित्तौड़गढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के नरपत की खेड़ी के पास हाईवे पर हुआ. सदर थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अहमदाबाद निवासी 40 साल के शत्रुघ्न तिवारी अपनी पत्नी सरिता दो बेटियां 15 साल की पलक, 13 साल की पायल और 11 साल का बेटा तेजस्वी के साथ ब्रेजा कार से बिहार से अहमदाबाद जा रहे थे. इसी दौरान नरपत की खेड़ी पुलिया के पास उनकी कार आगे चल रहे भारी वाहन में घुसी जो संभवतया ट्रक था. हादसा रात के करीब दो बजे का है. आसपास के जा रहे राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी. मौके से घायलों को एंबुलेंस जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंची. डॉक्टरों ने शत्रुघ्न तिवारी और उनकी पत्नी सरिता को मृत घोषित कर दिया. दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. जबकि उनके तीनों बच्चे घायल हो गए. गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को उदयपुर रेफर किया गया.


Exclusive: 15 दिन में कांग्रेस के भीतर कुछ होने वाला है! प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- 'सोनिया गांधी से...'


अहमदाबाद जा रहा था परिवार


प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार परिवार के पांचों सदस्य बिहार में अपने परिजन के एक कार्यक्रम में जाकर फिर अहमदाबाद जा रहे थे. इसी दौरान हाईवे पर यह हादसा हुआ. दुर्घटना में दोनों बेटियों के सिर पर चोट लगने के कारण बेहोश थी. वहीं, बेटा तेजस्वी के पैर में चोट आई थी लेकिन वह उस समय होश में था. उसी ने पुलिस को यह प्राथमिक जानकारी बताई. इधर दोपहर को गुजरात से परिजन उदयपुर महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचे. यहां बच्चे अलग-अलग जगह आईसीयू में भर्ती हैं.