Rajasthan Politics: बीजेपी (Rajasthan BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया (Satish Punia) बुधवार (25 मई) को जोधपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए सतीश पूनिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress) पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) के कार्यकाल में सचिवालय की अलमारी में बहुत भारी मात्रा में कैश और सोना मिलना सरकार पर सवाल खड़े करता है. उपनेता प्रतिपक्ष पूनिया ने कहा कि इस खुलासे के बाद मैंने देश के गृहमंत्री को एक पत्र लिख कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. 


उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि हम बचपन में अलमारी में पारले- जी बिस्किट पाने के लिए तरसते थे, अब देखिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सोने के बिस्किट मिल रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं. उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की जब पहली बार सरकार बनी थी तो जीप घोटाला हुआ, उसके बाद राजीव गांधी की सरकार में बोफोर्स घोटाला सामने आया. अब तो यह भी कहा जाता है कि राजस्थान की जनता के पैसे से नेहरू गांधी परिवार के किचन चलते हैं.


सचिवालय में मिला कैश और सोना दलाली तो नहीं- पूनिया


सतीश पूनिया ने अशोक गहलोत सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सचिवालय की अलमारी में जो करोड़ों रुपए का कैश मिला है, राजस्थान सरकार महिलाओं को जो निशुल्क मोबाइल वितरण करने जा रही है उसकी दलाली का तो नहीं हुई है. सतीश पुनिया इस मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों से इस पर भी जांच करने की मांग की है.


कांग्रेस का आलाकमान  है कमजोर- सतीश पूनिया


बीजेपी में भी गुटबाजी के सवाल पर पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में आलाकमान कमजोर है इसलिए वहां नेताओं की अंतरकलह शांत नहीं हो रही है.  इसलिए साढ़े चार साल में भी निर्णय या समाधान नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि इस कलह की शुरुआत 2018 में राजभवन से हुई, जब दो मुख्यमंत्रियों के नारे लगे. यहीं नहीं मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर झगड़े हुए, मंत्रियों के कमरों को लेकर झगड़े हुए, उसके बाद बाड़े बंदी हुई. सतीश पूनिया ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस का आलाकमान कमजोर है, इसी कारण अंतरकलह आज भी जारी है. बीजेपी में केंद्रीय नेतृत्व मजबूत है यहां सीएम के भले कितने भी चेहरे हो लेकिन निर्णय केंद्रीय संसदीय समिति करती है.


मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने बीजेपी एक्टिव- सतीश पूनिया


उपनेता प्रतिपक्ष पूनिया ने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर अगले 1 महीने तक बीजेपी एक्टिव मोड में रहेगी. केंद्र सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों तक पहुंचा जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मोदी सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: फेरों से 20 मिनट पहले नाबालिग आशिक के साथ दुल्हन फरार, 13 दिनों तक दूल्हे ने नहीं उतारा सेहरा