Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. एक दिन पहले तक मौसम विभाग द्वारा राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अब वह कई स्थानों पर बदल गया है. येलो का अर्थ माध्यम बारिश और ऑरेंज का भारी बारिश. मौसम विभाग से उदयपुर के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. देर रात को उदयपुर में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई. इधर चित्तौड़गढ़ शहर में स्थित नेहरू बाजार में एक मकान की छत गिरी जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया गया कि 50 से ज्यादा साल पुराना मकान था, बारिश के कारण ढह गई. जानिए कैसा रहा मौसम और आगे कैसा रहेगा.  दिनभर उमस ने सताया तो रात को तेज बारिश हुईमौसम विभाग की तरफ से उदयपुर के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जरिए किया था. बताया था कि मेघ गर्जन और भारी बारिश होगी. उदयपुर शहर में दिनभर बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. उमस की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं रात को करीब 10.30 बजे के बाद अचानक बारिश की शुरुआत हुई. फिर एक दम तेज हो गई और बिजली की कड़कड़ाहट के बीच करीब 1 घंटे तेज बारिश रही. इसके बाद 1 बजे खबर लिखने तक माध्यम बारिश हो रही थी. तापमान की बात करे तो बुधवार को पिछले 24 घंटे में 35.7 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. जिसमें राजस्थान में माउंट आबू और सिरोही के बाद उदयपुर में सबसे कम था. आगामी दिनों में यह रहेगा तापमानमौसम विभाग इस सप्ताह के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. उदयपुर की बात करें तो इस सप्ताह रविवार तक सिर्फ एक दिन ऐसा है जिसमें बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है. इसके अलावा रोजाना के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उदयपुर शुक्रवार को मौसम विभाग से चेतावनी नहीं, यानी मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स ने गीत-संगीत में दिखाई प्रतिभा, कलेक्टर ने बढ़ाया उत्साह

Continues below advertisement