Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए कामा के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कृष्ण दत्त शर्मा और सहायक कर्मचारी राकेश कुमार सैनी को 25000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Continues below advertisement

बीसीएमओ एक क्लिनिक संचालक पर उसकी क्लिनिक में कमी निकाल कर क्लिनिक को बंद करवाने की कार्रवाई करने का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग की थी. दोनों ने नर्सिंग होम के मालिक को नर्सिंग होम को सील करने और उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांग की थी.नर्सिंग होम संचालक से दोनों घूसखोरों ने 55 हजार रुपए पहले ही ले चुके थे.

पीड़ित ने एक शिकायत भरतपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाइन के माध्यम से भेजी थी. एसीबी को शिकायत मिलने के बाद एसीबी जयपुर उप महानिरीक्षक कालू राम रावत के सुपरविजन में भरतपुर एसीबी के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया.

Continues below advertisement

आज एसीबी की टीम ने कार्यवाही करते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.कृष्ण दत्त शर्मा और उनके सहायक कर्मचारी राकेश कुमार सैनी को परिवादी से 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहना है एसीबी एएसपी का 

भरतपुर एसीबी के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि कामा कस्बे में एक क्लिनिक संचालक ने शिकायत की थी की उस पर ब्लॉक सीएमओ रिश्वत देने के लिए दबाव बना रहा है. शिकायत की जांच के बाद आज 25 हजार की रिश्वत लेते हुए अधिकारी और सहायक कर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. 55000 रुपये की रिश्वत आरोपी परिवार से पूर्व में ही ले चुके है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष की एकता पर हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, 'हम कल से ही BJP को...'