Rajasthan News: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट का तनाव कम करने, सुसाइड की घटनाओं को रोकने, स्टूडेंट को तनाव रहित माहौल देने एवं अपने दबे शौक को बाहर निकालने का प्रयास कोटा में कामयाब कोटा के तहत किया जा रहा है. कॅरियर सिटी कोटा में जिला प्रशासन की ओर से कोचिंग स्टूडेंट्स के उत्साहवर्धन एवं सकारात्मकता के लिए कामयाब कोटा अभियान के तहत कोचिंग संस्थानों में संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.

Continues below advertisement

जिला प्रशासन के निर्देशन में अभियान के तहत स्थानीय कोचिंग संस्थानों में पिछले दिनों संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रत्येक कोचिंग संस्थान में आयोजित गायन प्रतियोगिता के आधार पर तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन करने के बाद फिनाले का आयोजन सिटी पार्क के ओपन एयर थियेटर में हुआ.

स्टूडेंटों ने जमकर किया धमालकार्यक्रम में कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी मौजूद रहे. इस अवसर पर विभिन्न कोचिंग संस्थानों से करीब 1200 स्टूडेंट्स सिटी पार्क पहुंचे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. कोचिंग संस्थानों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद कोचिंग संस्थानों से स्टूडेंट्स ने यहां प्रस्तुतियां दी.

Continues below advertisement

मनोरंजन से ही तन मन स्वस्थजिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि आप सभी यहां पढ़ने आए हैं और एक लक्ष्य लेकर आएं हैं लेकिन जब तक तन और मन स्वस्थ नहीं रहेगा तब तक पढ़ाई अच्छी नहीं होगी. इसलिए इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है. अपना शौक भी बरकरार रखिए. शेड्यूल को मैनेज करें कि कितना समय कब देना है. अनुशासित जीवन ही आपको आपके लक्ष्य के करीब लेकर जाएगा. उन्होंने कहा कि आपको जो खेल या रचनात्मक गतिविधि पसंद है, वो करने पर आपको ऊर्जा मिलती है. यही ऊर्जा आपका उत्साह बढ़ाते हुए पढ़ने के लिए और अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है.

कोटा प्रशासन की ओर से कोटा में घूमेंगे स्टूडेंटइस संबंध में कॉर्डिनेटर नोडल अधिकारी एवं कृषि विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सुनीता डागा ने बताया कि हर कोचिंग संस्थान में विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसमें गायन, वादन, डांस, ड्राइंग, बैडमिंटन, कैरम, चेस सहित साहित्यिक प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ रहने वाले तीन विद्यार्थियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जा रहा है. इसके तहत ही पहला आयोजन सिटी पार्क स्थित ओपन एयर थियेटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस तरह की गतिविधियां वर्षभर संचालित करवाई जाएगी, जिससे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता रहे. इसके साथ ही शहर में रह रहे कोचिंग स्टूडेंट्स के मनोरंजन और शहर की पर्यटन विरासत से पहचान करवाने के उद्देश्य से चम्बल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क में भ्रमण करवाया जाना भी शुरू किया गया है. 

यह भी पढ़े: कोटा में छह माह में 10वां सुसाइड, एक और कोचिंग छात्र ने दे दी जान, बिहार का रहने वाला था