Tonk Sawai Madhopur Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इस दौरान 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीट पर मतदान होगा. राजस्थान की 13 लोकसभा सीट पर भी 26 अप्रैल को मतदान होगा.


दूसरे चरण के मतदान के लिए राजस्थान निर्वाचन आयोग सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राजस्थान की 13 लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए आज शाम को प्रचार थम जायेगा. भरतपुर संभाग की टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.


परसीमन के बाद साल 2009 में अस्तित्व में आई टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर पहली बार 17 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीना ने जीत दर्ज की थी. नमोनारायण मीणा मात्र 317 वोट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे.


टोंक- सवाई माधोपुर सीट पर उम्मीदवार 
साल 2014 में सबसे अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. साल 2019 में कुल 8 प्रत्याशियों ने लोकसभा चुनाव में भाग लिया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में है. भारतीय जनता पार्टी ने दो बार से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया पर विश्वास जताया है और टिकट देकर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है और कांग्रेस ने हरीश मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है.


इस सीट पर बीएसपी अपना प्रत्याशी प्रह्लाद माली को बनाया है. इसी तरह इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी ने गणेश मीणा, भारत आदिवासी पार्टी ने जगदीश प्रसाद मीणा, भीम ट्राबल कांग्रेस ने जगदीश प्रसाद शर्मा, राजस्थान राज पार्टी ने दुली चंद सैनी, आजाद समाज पार्टी ने बिजेंद्र को मैदान में उतारा है. निर्दलीय प्रत्याशी गिर्राज प्रसाद मीणा, जसराम मीणा, मक्खन लाल मीणा भी ताल ठोक रहे हैं.  


चुनाव प्रचार भी हुआ हाईटैक 
चुनाव प्रचार में पहले जैसे रंग अब देखने को नहीं मिलता है. पहले जगह- जगह पोस्टर या दीवारों पर प्रत्याशी का नाम चुनाव चिन्ह पेंट किया हुआ देखने को मिलता था. गली मोहल्लों मे झंडियां और बिल्ले बच्चों की शर्ट पर दिखाई पड़ते थे, लेकिन अब जमाना हाईटैक हो गया है. चुनाव प्रचार का तरीका भी बदल गया है.


इस आधुनिक दौर में कंप्यूटर और मोबाईल के माध्यम से सोशल मीडिया जनसंपर्क का जरिया बन गया है. पहले चुनाव प्रचार के लिए अलग- अलग टोलियां चलती थीं और माइक भी बहुत कम जनसभाओं लगते थे. अब प्रत्याशियों के काफिले के साथ गाड़ियों की संख्या और उसके समर्थकों की फौज चलती है और चुनाव प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा होता है. 


आज शाम थम जायेगा प्रचार 
राजस्थान की बाकी बची 13 लोकसभा सीट पर मतदान 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम को 6 बजे बंद हो जाएगा. इसलिए चुनाव आयोग के दिशा- निर्देश की पालना कराते हुए मतदान संपन्न होने के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. अब प्रत्यशी डोर टू डोर संपर्क कर सकते हैं. कल सुबह मतदान दलों को बूथों के लिए ईवीएम के साथ रवाना किया जायेगा. 


वोटिंग बढ़ाने के लिए पार्टियां भी लगा रही जोर 
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए हुए 19 अप्रैल को मतदान फीसदी साल 2019 के चुनाव से कम रहा है. मतदान फीसदी कम होने से दोनों ही प्रमुख पार्टियों का समीकरण बिगड़ गया है. द्वितीय चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा. प्रशासन और सियासी पार्टियों का जोर मतदान फीसद बढ़ाने पर रहेगा. प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं का मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. 
              
21 लाख से अधिक वोटर चुनेंगे एमपी
टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में 21 लाख 48 हजार 114 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सांसद का चुनाव करेंगे. टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख 21 हजार 949 पुरुष मतदाता हैं और 10 लाख 26 हजार 165 महिला मतदाता हैं. अब देखने वाली बात यह है की इन मतदाताओं में से कितने बूथ पर पहुंच कर लोकतंत्र पर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाते हैं. 


ये भी पढ़ें: सचिन पायलट और दीया कुमारी ने किए सबसे ज्यादा चुनावी दौरे? प्रचार के आखिरी दिन झोंकी पूरी ताकत