Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बन चुकी है. मतदान के दिन करीब आते ही बयानबाजी भी तीखी हो चुकी है. बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने यहां वोटरों को लुभाने के लिए पाकिस्तान का जिक्र छेड़ दिया है. 


उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र की बाड़मेर सीट से बीजेपी जीतती है तो भारत में पटाखे फूटेंगे और अन्य कोई भी जीतता है तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे. 


उन्होंने कहा, ''पूरी टुकड़े-टुकड़े गैंग चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में नहीं आएं.'' उनके इस बयान पर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र भाटी ने आड़े हाथों लिया है.






बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के इस बयान के बाद निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उनपर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह उनकी हार की बौखलाहट है. उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक चुकी है. जिसके चलते यह लोग ऐसी वैसी बातें कर रहे हैं. 


रविंद्र सिंह भाटी क्या बोले?


भाटी ने आगे कहा, ''जब उनको जरूरत थी. तो रविंद्र भाटी अच्छा था. अब उनके काम का रविंद्र भाटी नहीं है. तो वो खराब हो गया है. मैंने तो उनसे 5 साल में किए गए, उनके कामों की लिस्ट मांगी थी. लेकिन वो उल्टा मुझ पर ही आरोप लगा रहे हैं.''


रविंद्र भाटी ने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने मेरे लंदन दौरे को लेकर मुझ पर देशद्रोही का आरोप लगाया था. उस समय मैंने उनको चेलेंज दिया था कि आपके पास सारी एजेंसियां है, मेरी जांच करो दोषी पाया जाता हूं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. नहीं तो आप राजनीति छोड़ देना, इस सवाल का जवाब अभी तक उन्होंने नहीं दिया है.


राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा. इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य दलों ने आज प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी है. बाड़मेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर आए उम्मेदाराम को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो चुकी है.


Rajasthan Lok Sabha Election 2024: वोटिंग कम होने से BJP में टेंशन? बाड़मेर सीट पर प्रदेश स्तर के नेताओं ने संभाली कमान