Sushil Kumar Modi Death: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन से राजनीतिक जगत में दुख की लहर है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जाताया है. 


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट किया, "बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ नेता श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद हैं. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें."





वहीं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के निधन का समाचार सुनकर दुख हुआ. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं."






डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी किया ट्वीट


डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, "बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन का समाचार बेहद दु:खद है. ईश्वर, दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को वज्रपात सहन करने की शक्ति दें. उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हूं."