कोटा (Kota) के सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Election) का महासंग्राम शुरू हो गया है. एनएसयूआई (NSUI) ने छात्रसंघ चुनाव के कुछ प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. गवर्नमेंट जेडीबी साइंस कॉलेज में अंजलि मीणा को अध्यक्ष पद का प्रत्याशा बनाया गया. उपाध्यक्ष के लिए महिमा पालीवाल, महासचिव पद पर मुस्कान राठौर और सुंयुक्त सचिव पद पर शैलिन पहाड़िया को मैदान में उतारा गया है. राजकीय कृषि कॉलेज में बंटी मीणा, संस्कृत कॉलेज से बृजेश शर्मा, इटावा से पूजा नागर को छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई ने टिकट दिया है. जिलाध्यक्ष हर्ष मेहरा ने बताया कि नाम की घोषणा जयपुर से होने के कारण समय लग रहा है. 


कोटा यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव रोमांचक होने वाला है. तीन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों ने निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतारा है. लोकेश गुंजल, विजय प्रताप सिंह पानाहेड़ा और चंद्रशेखर नागर की संयुक्त टीम अजय पारेता को निर्दलीय चुनाव लड़ाएगी. तीनों ही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अपने दम पर निर्दलीय जीत चुके हैं. एबीवीपी (ABVP) ने कोटा यूनिवर्सिटी से अध्यक्ष पद के लिए अंतिमा नागर को मैदान में उतारा है. नाम की घोषणा के साथ ही जनसंपर्क तेज हो गया है. ढोल की थाप पर नाचते गाते प्रत्याशी छात्रों के घर पहुंच रहे हैं. पर्दे के पीछे राजनैतिक पार्टियां भी सपोर्ट कर रही हैं. 


Watch: बूंदी में कन्हैया ने मटकी फोड़ने के लिए एक मंजिला छत से लगाई छलांग, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान


एबीवीपी ने दो कॉलेजों में की नामों की घोषणा
एबीवीपी ने शनिवार को भी दो कॉलेजों में छात्रसंघ प्रत्याशी उतारे. कॉमर्स कन्या कॉलेज में दीप्ति मेवाड़ा और कॉमर्स कॉलेज से दीपांशु पारेता को छात्रसंघ अध्यक्ष का टिकट दिया. गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए मनीष सामरिया और महासचिव पद के लिए मनीष गुर्जर के नामों की घोषणा हो चुकी है. पीजी में बिना एडमिशन छात्रसंघ चुनाव लड़ने की छूट मिलने पर कुछ छात्र नेताओं ने 5-5 हजार रुपए जमा करवाए हैं. गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में 5 और गवर्नमेंट कॉमर्स गर्ल्स कॉलेज में 4 दावेदारों ने 5-5 हजार रुपए जमा करवाए.


7 कॉलेजों में कुल 19 हजार 94 छात्र बने वोटर
शहर के 7 कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग लिस्ट जारी कर दी गई है. 7 कॉलेजों में कुल 19 हजार 94 छात्र वोटिंग कर सकेंगे. सबसे ज्यादा वोटर छात्रों की संख्या आर्ट्स कॉलेज में है. आर्ट्स कॉलेज में 6 हजार 959 वोटर हैं. जेडीबी आर्ट्स में 4 हजार 848, कॉमर्स कॉलेज में 2 हजार 445, साइंस कॉलेज में 2 हजार 203, जेडीबी साइंस में 1 हजार 671,जेडीबी कॉमर्स में 758 औरव लॉ कॉलेज में 210 छात्र वोटर हैं. 22 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव के नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 22 को ही नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 23 अगस्त को वैध नामांकन पत्रों की सूची जारी होगी. 23 अगस्त को नाम वापसी के बाद अंतिम नामांकन सूची प्रकाशित होगी. 26 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 27 अगस्त को मतगणना के बाद चुनाव नतीजा आएगा. 


Bharatpur: भरतपुर में राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक के लिए 50 हजार खिलाड़ियों का पंजीयन, 3 हजार 33 टीमों में होगी भिड़ंत