Theft in Bundi: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले के कापरेन शहर में पिछले एक माह से लगातार चोरी हो रही है. चोरी की वारदात का खुलास और चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने से शहरवासियों और व्यपारियों के आव्हान पर कस्बे के बाजार बंद रहे. विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सार्वजनिक रूप से ऐलान करवाकर रविवार को सुबह व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया.


बन्द के दौरान आवश्यक सेवाओं मेडिकल, दूध डेयरी आदि को छोड़कर अन्य दुकानें सम्पूर्ण रूप से बन्द रही. लोगों ने दुकाने नहीं खोल कर चोरों, बदमाशों के खिलाफ अब तक पुलिस कार्रवाई नही होने और गिरफ्तार नही होने पर कड़ा विरोध प्रकट किया. बीते एक माह से हो रही चोरी की घटनाओं से कस्बेवासियों में बहुत गुस्सा और दहशत का माहौल है. एक माह गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. 


शहर में निकाला जुलूस, 4 घंटे चली वार्ता रही विफल


कापरेन में दिनों दिन बढ़ती चोरी और अपराध को लेकर संयुक्त व्यापार संघ ने आज बाजार बंद का आव्हान किया था. इससे पहले जिला कलेक्टर को भी चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और अपराधों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है. बाजार बन्द को लेकर शनिवार को व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच चार घण्टे की वार्ता हुई लेकिन आमजन के आक्रोश को देखते हुए व्यापारियों ने शाम को मुनादी करवाकर बन्द का आव्हान किया.


जिसके साथ ही रविवार को बाजार बंद रहे. बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन शहर में गस्त करते रहे. व्यापारियों ने कस्बे के अटल सरोवर से जुलूस निकालते हुए थाने पहुंचे. वहां एसपी के नाम पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंप आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.


लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी भी हुए थे सस्पेंड


एसपी जय यादव ने बताया कि कापरेन में चोरी की वारदात के मामले में रात गश्त में लापरवाही बरतने वाले एक हेड कांस्टेबल सहित 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. सभी थाना अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि रात के गश्त में किसी भी तरह की कोई लापरवाही और चोरी की वारदात बर्दाश्त योग्य नहीं है. एसपी जय यादव ने बताया कि सस्पेंड किये गए पुलिसकर्मी रात में गश्त करने की बजाय सो रहे थे.


यदि यह मुस्तैदी से कार्य कर रहे होते तो शायद चोर पकड़े जाते लेकिन इनकी लापरवाही के चलते एक ही क्षेत्र में आधा दर्जन के आसपास चोरी की वारदात से पुलिस का इकबाल कम हुआ है. उन्होंने चोर की जल्द गिरफ्तारी की बात कही. 


Bharatpur News: भरतपुर में महिला ने पति को पीट-पीट कर मार डाला, रोज शराब पीकर करता था पत्नी के साथ मारपीट


Udaipur News: उदयपुर में जल्द लोगों को मिल सकती है जाम से निजात, ओल्ड सिटी नो व्हीकल जोन घोषित