Rajiv Gandhi Rural Olympic Game 2022: राजस्थान में खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है. भरतपुर में राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक (Rajiv Gandhi Rural Sports Olympics) के लिए 50 हजार 800 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार यादव ने आज बताया कि खिलाड़ियों की लगभग 3 हजार 33 टीमें तैयार की गई हैं. उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्यम से सामाजिक समरसता, भाईचारा और सौहार्द बढ़ाने का काम किया जाएगा. जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा. राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक का मकसद राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को तराशना और निखार लाना है.


29 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक होगा शुरू


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2021-22 के बजट में राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक की घोषणा की थी. खेलों का महाकुंभ 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक चलेगा. सुरेश कुमार यादव ने खिलाडियों से खेल भावना के अनुरूप प्रदर्शन करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर होगा. शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर होने वाले खेलों के लिये चयनित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों की व्यवस्था के लिये संबंधित सरपंच की अध्यक्षता में, ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी अध्यक्षता में कमेटियों का गठन कर दिया गया है.


Ajmer News: ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियों में जुटा अजमेर, खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास


भरतपुर में 50 हजार से अधिक खिलाड़ियों का पंजीयन


जिला खेल अधिकारी सत्य प्रकाश लुहाच ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से 1 सितंबर तक, ब्लॉक स्तर पर 12 से 15 सितंबर तक, जिला स्तर पर 22 से 24 सितंबर तक और राज्य स्तर पर 2 से 5 अक्टूबर तक राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जायेगा. राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक में 6 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है. कबड्डी (Kabaddi), शूटिंग बॉल (Shooting Ball), टेनिस बॉल क्रिकेट (Tennis Ball Cricket), खो-खो (Khokho), वॉलीबॉल (Volleyball) और हॉकी (Hockey) खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. खेल अधिकारी सत्य प्रकाश लुहाच के मुताबिक भरतपुर जिले में कुल 50 हजार 800 से ज्यादा खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया है. पुरुष वर्ग में 40 हजार 479 और महिला वर्ग में 10 हजार 348 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है.


उन्होंने बताया कि सर्वाधिक पंजीयन भरतपुर के नगर एवं रूपवास कस्बे में 5020 खिलाड़ियों ने और सबसे कम पंजीयन पहाडी ब्लॉक में 1790 खिलाड़ियों ने कराया है. राज्य सरकार की तरफ से खेलों के लिए 3 करोड़ 48 लाख रुपये की बजट राशि स्वीकृत की गई है. हर ग्राम पंचायत स्तर पर 9150 रुपये, ब्लॉक स्तर पर 16300 रुपये राशि खर्च की जायेगी. ग्राम पंचायत स्तर पर खेल सामग्री के लिये 3150 रुपये और व्यवस्था के लिए 6 हजार रुपये, ब्लॉक स्तर पर खेल सामग्री क्रय करने के लिये 6300 रुपये और व्यवस्था के लिये 10 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं.  


Kota News: कोटा में राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक का पूर्वाभ्यास शुरू, 29 अगस्त से होगा महाकुंभ का आगाज