Shrinathji Temple: राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हैदराबाद के श्रद्धालु ने प्रभु के निधि स्वरूप मंदिर में सोने का काम किया हुआ बंगला भेंट किया है. लकड़ी के बने बंगले पर सोने की परत जड़ी हुई है. साथ ही माणक और पन्ना लगे हुए हैं. श्रद्धालु वैष्णव तारा बेन और जयश्री शाह ने इसकी कीमत नहीं बताने के लिए निवेदन किया है. आपको बता दें कि हैदराबाद के इसी श्रद्धालु ने 4 साल पहले श्रीजी में भी सोने का बंगला भेंट किया था.

श्रीजी में है इस परिवार की गहरी आस्था

मंदिर के प्रेरक ललील वैरागी ने बताया कि हैदराबाद के वैष्णव तारा बेन और जयश्री शाह ने सोने का बंगला भेंट किया है. यह परिवार हर साल नाथद्वारा श्रीजी प्रभु के दर्शन करने के लिए आता है और श्रीजी में इस परिवार की गहरी आस्था है. प्रेरक ने यह भी बताया उनसे बात होने के बाद मंदिर में नाप के अनुसार नाथद्वारा में ही लकड़ी का बंगला बनवाकर हैदराबाद भेजा गया. हैदराबाद में बंगले पर स्वर्ण की परत लगवाई गई और मंदिर में भेंट किया गया.

भेंट करने वाले श्रद्धालु ने सोने के बंगले की लगात उजागर करने से मना किया है. गोस्वामी विशाल बाबा की आज्ञा से श्रीलालन प्रभु को स्वर्ण के बंगले में विराजित कर राग भोग सेवा के लाड़ लड़ाए गए. श्रीलालन प्रभु की मुखिया भगवानदास सांचिहर, राजनीकांत सांचिहर और घनश्याम सांचिहर ने श्रृंगार धराया.

विशेष आयोजनों पर इसमें ठाकुरजी को किया जाएगा विराजमान

उन्होंने यह भी बताया कि निधि स्वरूप श्रीनवनीतप्रियाजी को हवेली में होने वाले उत्सव या अन्य विशेष महोत्सव में ठाकुरजी को इसमें विराजमान करेंगे. इसके अलावा बंगले की पैकिंग कर भंडारण में सुरक्षित रख देंगे.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan Panchayat Samiti Election: पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1,946 उम्मीदवार, जानिए मतदान से जुड़ी अन्य बातें

Jodhpur News: जोधपुर में दिनदहाड़े 10 लाख से अधिक के सोने के गहनों की चोरी