Bharatpur News Today: जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती राजस्थान के भरतपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर आएंगे. स्वामी शंकराचार्य बुधवार (15 मई) को दोपहर लगभग 2 बजे भरतपुर पहुंचेंगे. उनके इस दौरे के दौरान  5 सनातन प्रेमियों के परिवारों में पादुका पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा. 


लोहागढ़ किले में स्थित प्राचीन मंदिर बांके बिहारी के प्रांगड़ में 15 मई की शाम को 5 बजे से धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा. स्वामी शंकराचार्य सनातन प्रेमियों के धर्म सभा में संबोधित करेंगे. इस मौके पर शाम को 7 बजे विश्राम स्थल पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम सहयोग नगर गीता भवन में करेंगे. 


16 मई को होगा गुरु दीक्षा कार्यक्रम 
इसी तरह 16 मई की सुबह 6 बजे दह्योग नगर गीता भवन में गुरु दीक्षा कार्यक्रम होगा. इस मौके पर जो भी सनातन प्रेमी जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य से गुरु दीक्षा लेना चाहेंगे, उनको गुरु दीक्षा दी जाएगी. 


गुरु दीक्षा कार्यक्रम के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शंकराचार्य भजन मण्डली के साथ पदयात्रा कर शहर भ्रमण पर निकलेंगे. उसके बाद जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य भरतपुर से हिण्डौन के लिए प्रस्थान करेंगे. 16 मई को हिंडौन में भी धर्मसभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम है. 


स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कार्यक्रम शेड्यूल
धर्मसभा आयोजक अतुल मित्तल ने बताया है कि 15 मई को मुखर्जी नगर के एक घर में पादुका पूजन होगा. उसके बाद शहर में भी 4 जगह पादुका पूजन किया जायेगा. शाम को धर्मसभा का आयोजन होगा. 16 मई को नगर भ्रमण पर निकलेंगे.
 
भजन मण्डली के साथ स्वामी शंकराचार्य दह्योग नगर से चलकर किले से होते हुए चौबुर्जा, लक्ष्मण मंदिर, कोतवाली, वासन गेट होते हुए वापस सहयोग नगर पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से 11 बजे हिंडौन के लिए प्रस्थान करेंगे.  


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बीच रविंद्र भाटी ने की बीजेपी नेता देवी सिंह भाटी से मुलाकात गर्म, अटकलों का बाजार गर्म