Rajasthan Crime News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के पुलिस थाने पर एक व्यक्ति ने 19 अप्रैल 2023 को मामला दर्ज कराया था कि उसकी 16 वर्षीय बेटी का अपहरण हो गया है. बेटी 10वीं में पढ़ती है और स्कूल के बाद से घर नहीं आई है. साथ ही उसने सरकारी स्कूल के शिक्षक अमृत सिंह चंदेल निवासी भगवतगढ़  के खिलाफ परेशान करने और मोबाइल पर मैसेज करने का आरोप भी लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और पाया कि सरकारी स्कूल का शिक्षक अमृत सिंह चंदेल भी फरार है. पुलिस ने नाबालिग छात्रा और सरकारी स्कूल के शिक्षक को तलाशना शुरू किया लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चला.


सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने आरोपी शिक्षक पर 10 हजार का इनाम घोषित कर सीओ मीना मीणा के नेतृत्व में फरार सरकारी शिक्षक और छात्रा को तलाशने के लिए टीम गठित की गई. बौली थाना पुलिस द्वारा लगभग 2 महीने के बाद 13 जून को दिल्ली से पीछा करते हुए लालसोट बस नाबालिग को भी दस्तयाब कर लिया. पुलिस टीम ने आरोपी शिक्षक को भी दौसा जिले से गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया है कि शिक्षक उसे पढ़ाते हुए अलग से बात करने लगा था और फिर बच्ची की मां के मोबाइल पर भी मैसेज करने लगा था. आरोपी शिक्षक ने दबाव बनाकर छात्र को जयपुर बुला लिया और फिर जयपुर से दिल्ली, शिमला, उत्तराखंड सहित कई जगह ले गया और उससे रेप किया. नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने सरकारी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. 


क्या कहना है पुलिस का 
सीओ मीना मीणा ने बताया है कि क्षेत्र के एक पुलिस थाने में नाबालिग छात्रा के पिता ने नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. साथ ही सरकारी स्कूल के शिक्षक अमृत सिंह चंदेल पर परेशान करने, मोबाइल पर मैसेज करने का आरोप भी लगाया था. पुलिस ने शिक्षक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लगा. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला द्वारा आरोपी शिक्षक पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया. पुलिस ने 13 जून को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग को दस्तयाब किया है. आरोपी को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया जहां 6 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी को भेजा गया है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में मंच पर राष्ट्रगान पर नाचने लगा नेता,इस केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज