Jodhpur Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव कुछ महीने बाद ही होने वाले हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के एक कार्यक्रम के मंच पर कुछ लोग राष्ट्रगान की धुन (National Anthem) पर नाचते नजर आए. इस दौरान गहलोत भी मंच पर मौजूद थे. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सीएम अशोक गहलोत बीजेपी के निशाने पर हैं. कुछ दिन पहले सीएम गहलोत मेवाड़ दौरे पर आए थे. इस दौरान मगरदा गांव में एक सभा हुई. उसके बाद राष्ट्रगान जैसे ही शुरू हुआ मंच पर मौजूद कुछ लोगों के नाचने लगे. इस वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए तंज कसा हैं.
'जन गण मन' पर डांस
वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि मंच पर सीएम गहलोत मौजूद हैं. राष्ट्रगान 'जन गण मन' चल रहा है. अचानक सीएम गहलोत के आगे राष्ट्रगान की धुन पर कुछ लोग नाचने लग जाते हैं. हालांकि इस दौरान सुरक्षा में खड़े लोग इन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इस तरह की घटना को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में कांग्रेस को समर्थन देने रमिला खड़िया और बांसवाड़ा जिला प्रमुख रेशमा मालवीय डांस कर रही हैं.
गजेंद्र सिंह शेखावत का तंज
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सवाल पूछते हुए वीडियो पोस्ट किया है.उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ''गहलोत साहब इसे बेवजह का विरोध कहेंगे लेकिन उनके समर्थक कुतर्क भी करेंगे पर क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में राष्ट्रगान की आवहेलना नहीं हो रही हैं.'' केंद्रीय मंत्री शेखावत आरोप लगाते हैं कि खुद गहलोत को ध्यान नहीं है. यह किस तरह का आयोजन है.हम कैसा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के भदेसर तहसील के मगरद गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान जब राष्ट्रगान की धुन बजाई जा रही थी तब सीएम गहलोत राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हो गए. तभी अचानक मंच पर मौजूद कांग्रेस के कुछ नेता राष्ट्रगान की धुन पर ही नाचने लगे. इस स्थिति को देखकर सीएम गहलोत भी एक बार असहज नजर आते हैं. कुछ पल के बाद सुरक्षाकर्मियों ने नाचने वालों को मंच से हटाया.
ये भी पढ़ें